बिहार

पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले बिहार के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

Bihar पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले बिहार के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

पटना। बिहार सरकार में कांग्रेस कोटे के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान के बयान से राजनीति में मचा बवाल फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। मंत्री जलील के बयान को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक की तीखी प्रतिक्रिया है। ताजा घटना में पटना के बांकीपुर सीट से बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने कोतवाली थाने में मंत्री के खिलाफ केस दर्ज कराया है। केस में विधायक ने मंत्री की नागरिकता की जांच कराने की भी मांग की है साथ जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Bihar पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले बिहार के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

मालूम हो कि मंगलवार को नोटबंदी के विरोध को लेकर हुए एक प्रदर्शन में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने पीएम मोदी की तस्वीर पर कार्यकर्ताओं से जूते मरवाए थे और उनके खिलाफ अपशब्द भी कहे थे। उन्होंने पीएम मोदी को डकैत और नक्सली तक कह दिया था। हालांकि अब मंत्री सफाई में कह रहे हैं कि उन्होंने किसी से भी पीएम की तस्वीर पर जूता मारने के लिए नहीं कहा था। विधानसभा में हंगामें के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को उनके बयान से ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।

Related posts

नीतीश सरकार का फैसला, मुजफ्फरपुर मामले की सीबीआई करेगी जांच

Ankit Tripathi

बिहार में 5.4 की तीव्रता के साथ आया भूकंप, पीएम ने फोन कर जाना हालचाल

pratiyush chaubey

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का राज्यपाल ने किया उद्धघाटन, कार्यक्रम से नीतीश का किनारा

Ankit Tripathi