बिज़नेस

अगस्त में कार व दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी

mahindra automotive अगस्त में कार व दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी

चेन्नई/कोलकाता। अच्छे मॉनसून और नए उत्पादों के बाजार में उतारने से वाहन उद्योग की अगस्त में अच्छी बिक्री हुई, जिसमें आने वाले त्योहारी सीजन में और इजाफा होने की उम्मीद है। उद्योग विशेषज्ञों ने गुरुवार को यह बातें कहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लि. के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी (वाहन) प्रवीण शाह ने कहा, “बेहतर मॉनसून और नए उत्पादों की लांचिंग से वाहन उद्योग को फायदा हुआ है। इसके साथ ही डीजल वाहनों पर अनिश्चितता भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंध हटाने से दूर हो गई है। अब उपभोक्ता अपनी पसंद के हिसाब से डीजल या पेट्रोल वाहन खरीद सकते हैं। पिछले महीने महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी और 29 फीसदी (यूटिलिटी वाहन) का इजाफा देखा गया और हमें आनेवाले त्यौहारी सीजन से काफी उम्मीदें हैं।”

mahindra automotive

अगस्त में एमएंडएम ने कुल 40,591 वाहनों की बिक्री की जिसमें यात्री वाहन, वाणिज्यिक वाहन और तिपहिया वाहन शामिल थे। भारत की प्रमुख कार निर्माता मारुति सुजकी इंडिया की बिक्री में अगस्त में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि में कुल 1,32,211 वाहन बेचे, जिसमें 1,19,931 घरेलू बाजार में बिके तथा 12,280 वाहनों का निर्यात किया गया। जबकि पिछले महीने कुल 1,17, 864 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिसमें से 1,06.781 घरेलू बाजार में बिके तथा 11,083 वाहनों का निर्यात किया गया। कंपनी ने बताया कि यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 114.5 फीसदी का इजाफा देखा गया और 16,806 वाहनों की बिक्री हुई। मिड साइज कार सेगमेंट में सियाज और कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, रिट्ज, बलेनो और डिजायर की बिक्री में बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा वैन की बिक्री में भी तेजी आई।

हालांकि, कंपनी के मिनी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री में अगस्त 2015 के मुकाबले कमी दर्ज की गई। प्राइस वाटरहाउस केपार्टनर अब्दुल मजीद ने वाहन कंपनियों की बिक्री पर एक बयान जारी कर कहा, “अगले तीन महीनों में त्योहारी अवधि के दौरान वाहन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी। साथ ही अच्छे मॉनसून, सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के भुगतान और ओईएम (ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स) कंपनियों द्वारा दी जाने वाली छूट के कारण वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिलेगा।”देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निमार्ता हुंडेई मोटर्स इंडिया ने अगस्त में कुल 59,707 वाहन बेचे जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। फोर्ड इंडिया ने बताया कि अगस्त में उसने कुल 26,408 वाहनों की बिक्री है, जो कि अगस्त 2015 के 21,520 वाहनों की तुलना में अधिक है।

वहीं, होंडा कार्स इंडिया लि. की घरेलू ब्रिकी अगस्त में घटकर 13,941 वाहन रही, जबकि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में कुल 15,655 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अगस्त में 2 फीसदी बढ़ी और इसके कुल 2,696 वाहन बिके, जबकि भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 8 फीसदी की कमी आई और कुल 8,201 वाहनों की बिक्री हुई। दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त में कुल 6,16,424 वाहन बेचे जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 4,80,537 वाहनों की बिक्री हुई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त में कुल 4,92,416 वाहनों की बिक्री की, जबकि अगस्त 2015 में कंपनी ने कुल 3,95,196 वाहनों की बिक्री की थी। इस अवधि में टीवीएस ने कुल 2,27,653 वाहनों की बिक्री की, जबकि अगस्त 2015 में कंपनी के कुल 2,74,303 वाहनों की बिक्री हुई थी। आइशर मोटर्स के दोपहिया वाहनों की बिक्री में अगस्त में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है और कंपनी ने कुल 55,721 वाहनों की बिक्री की है।

 

Related posts

सिंगापुर फाइनेंस इंडस्ट्री के दिग्गजों से मिले जेटली

Rani Naqvi

जल्द होगा एसबीआई के सहयोगी बैंकों का विलय: जेटली

bharatkhabar

आरकॉम का जियो को जवाब, 149 रुपये में लाया असीमित वॉयस कॉल प्लान

bharatkhabar