खेल

सीएपीएफ फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट ‘ऊर्जा’ के तीसरे चरण का उद्घाटन

सीएपीएफ फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट ‘ऊर्जा’ के तीसरे चरण का उद्घाटन

नई दिल्ली। राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट-‘ऊर्जा’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। खेलमंत्री विजय गोयल उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। सीएपीएफ के ‘ऊर्जा’ द्वारा अंडर-19 फुटबॉल टेलैंट हंट टूर्नामेंट का आयोजन अंडर-17 फीफा विश्व कप के लिए किया जा रहा है। जिसे बीएसएफ, एसएलबी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और असम राइफल्स द्वारा अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड (एआईपीएससीबी) के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन लड़के और लड़कियों के अलग-अलग तीन चरणों में होना तय हुआ है। जिसके दो चरण पूरे हो चूके हैं। तीसरा चरण बुधवार से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा।

सीएपीएफ फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट ‘ऊर्जा’ के तीसरे चरण का उद्घाटन

 

बता दें कि पहले दो चरणों में इस टूर्नामेंट ने एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य किया। इस चरण ने देश में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने की दिशा में कार्य किया है, जिसका उद्देश्य देश के हर बच्चे को फुलबॉल खेलने का अवसर प्रदान करना था। यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक ‘मिशन 11 मिलियन’ का एक हिस्सा बना जो फीफा अंडर-17 विश्व कप का एक कार्यक्रम है। तीसरे चरण का आयोजन दिल्ली में एसएससी और सीआरपीएफ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण की लड़के और लड़कियों की शीर्ष 6 टीमें भाग ले रही हैं।

वहीं टूर्नामेंट के तीसरे चरण के उद्घाटन मैच में लड़कियों की श्रेणी का मैच नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में मणिपुर और महाराष्ट्र की लड़कियों के बीच खेला जाएगा। खेल मंत्री विजय गोयल के अलावा पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। तीसरे चरण के दौरान अंबेडकर स्टेडियम में लीग दौर में 12 मैच खेले जायेंगे, जो 15 जुलाई, 2017 तक चलेंगे। 16 जुलाई, 2017 को लड़के और लड़कियों के सेमी फाइनल के 4 मैच भी अंबेडकर स्टेडियम में खेले जायेंगे। 18 जुलाई, 2017 को लीजेंट्स 11 और ऊर्जा 11 के बीच अंबेडकर स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा। लीजेंट्स 11 की कमान बाइचुंग भुटिया के हाथों में होगी। इसी दिन अंबेडकर स्टेडियम में लड़कियों की श्रेणी का मैच भी खेला जायेगा। 19 जुलाई, 2017 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जायेगा। फाइनल मैच और टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली मुख्य अतिथि होंगे।

Related posts

राजनाथ से मिली ब्लाइंड क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम

Rani Naqvi

Blomfield wins title at Australian Longboard Surfing Open

bharatkhabar

शतरंज ओलम्पियाड : भारतीय पुरुष, महिला टीमें जीतीं

bharatkhabar