दुनिया

कनाडा के पीएम ने किए भारतीय रूप में मदिंर के दर्शन

Canadian, Prime Minister, visit, temple, India, Justin Trudeau

नई दिल्ली। कनाडा के पीएम को मंदिर में पूजा करते देखा गया। पीएम जस्टिन ट्रूडो यहां बीएपीएस मंदिर के 10वें स्थापना दिवस पर यहां पहुंचे थे जहां उन्होंने भगवान स्वामी नारायण की पूजा अर्चना के साथ मूर्ति पर जल चढ़ाते हुए देखे गए। जस्टिन ट्रूडो मंदिर में जिस अंदाज में दिख रहे थे, पहली नजर में देखकर ऐसा लग है मानो कोई भारतीय किसी मंदिर में पूजा कर रहे हों। क्योंकि उन्होंने वही कुर्ते पायजामे में पूजा की।

Canadian, Prime Minister, visit, temple, India, Justin Trudeau
Justin Trudeau

बता दें कि मंदिर में जस्टिन ट्रूडो के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और कनाडा में भारत के एंबेसडर विकास स्वरूप भी मौजूद रहे। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस पल की तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया है। ट्वीट में जस्टिन ट्रूडो ने लिखा है, ‘बीएपीएस मंदिर कनाडा की वास्तुशिल्प का एक अद्भूत नमूना है। यह वास्तव में एक समुदायिक जगह है। 10वीं सालगिरह मुबारक हो।

यहां के स्थानीय मेयर जॉन टोरी ने कहा, ‘हम उनका सत्कार पाकर गदगद हैं. दुनिया और टोरंटो स्थित यह संस्था BAPS के जरिए मानवीय, दान और समाज को बनाने के काम में जुटी है. उनके योगदान ने टोरंटो को समृद्ध बनाया है। मालूम हो कि भगवान स्वामीरायण के नाम पर दुनिया में कई जगह मंदिर बने हैं. भारत के दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद का अक्षरधाम मंदिर भी दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं।

Related posts

डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करना हमारा संकल्प: PM नरेन्द्र मोदी

piyush shukla

कोरोना के चलते पगलाए लोग, जश्न मनाने के लिए धर्मिक स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस ने जमकर बजाए डंडे..

Mamta Gautam

किम जोंग उन और मून जे इन के बीच प्योंगयांग में 18 सितम्बर से तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन

rituraj