दुनिया

कनाडा पुलिस ने संदिग्ध आईएस आतंकवादी को मार गिराया

ISIS कनाडा पुलिस ने संदिग्ध आईएस आतंकवादी को मार गिराया

ओटावा। पुलिस ने कनाडा के एक शहरी केंद्र में आतंकवादी हमले की साजिश रचने वाले 24 वर्षीय संदिग्ध को गुरुवार को मार गिराया। ‘सीएनएन’ ने रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के संघीय उपायुक्त पुलिस माइक कबाना के हवाले से बताया कि संदिग्ध की पहचान आरोन ड्राइवर के रूप में हुई है।

ISIS-600x415

पुलिस पहले भी इस संदिग्ध से कई आतंकवादी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर चुकी है। कबाना ने बताया कि ड्राइवर को बुधवार की शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 4.30 बजे ओंटारियो में मार गिराया गया। जब वह कैब के भीतर घुस रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने कैब के भीतर विस्फोट कर दिया।

कबाना ने कहा कि पुलिस का मानना है कि ड्राइवर 72 घंटे के भीतर हमला करने की योजना बना रहा था। एफबीआई और आरसीएमपी 2014 से ही ड्राइवर पर नजर रखे हुए थे। ड्राइवर का साल 2014 में ‘द टोरंटो स्टार’ में हारून अब्दुर रहमान नाम से साक्षात्कार भी प्रकाशित हो चुका है। इस साक्षात्कार में उसने ओटावा में पार्लियामेंट हिल पर हुए हमले को सही ठहराया था।

पुलिस ने ड्राइवर को जून, 2015 में गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अदालत ने शांति बांड के आधार पर उसे जमानत दे दी थी।

Related posts

संसद ने ओबामा का वीटो किया खारिज, 9/11 के पीड़ित कर सकेंगे मुकदमा

shipra saxena

शी जिनपिंग ने चीन की सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा

piyush shukla

भारत और कई अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए चीन ले रहा लगातार फैसले

Rani Naqvi