पंजाब

पंजाब सीएम की खालिस्तानी टिप्पणी निराशाजनक : कनाडा सरकार

sajjan पंजाब सीएम की खालिस्तानी टिप्पणी निराशाजनक : कनाडा सरकार

नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के नए नवेले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का एक बयान उनकी मुसीबत बन गया है। दरअसल उन्होंने कुछ दिन पहले कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन सहित 5 मंत्रियों के खालिस्तानी समर्थक बताया था जिस पर कनाडा उच्चायोग ने कहा कि ये टिप्पणी निराशाजनक और गलत है।

sajjan पंजाब सीएम की खालिस्तानी टिप्पणी निराशाजनक : कनाडा सरकार

दिल्ली में स्थित कनाडा उच्चायोग ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कनाडा हमेशा पंजाब के लोगों और सरकार के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है। इसके साथ ही कहा कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्साहित है। लेकिन अभी वो पंजाब में नहीं है लेकिन कनाडा उनके आना का स्वागत करता है।

वहीं अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए कहा है कि वह किसी भी खालिस्तानी हितैषी से कोई संबंध नहीं रखना चाहते। हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन पंजाब के दौरे के दौरान प्रेसवार्ता करने के लिए स्वतंत्र है यहां तक कि वो श्री दरबार साहिब भी जा सकते हैं। लेकिन वो व्यक्तिगत तौर पर उनका स्वागत नहीं करेंगे।

Related posts

चंडीगढ़ और मोहाली के बाद अब पंचकूला भी रेड जोन में, शुक्रवार को एक और जमाती का रिपोर्ट पॉजिटिव आई

Rani Naqvi

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्‍नी के भाजपा कनेक्शन का ‘द एंड’ 

Rahul srivastava

हवस की आग में अपनी ही बेटी से करने लगा पिता बलात्कार

piyush shukla