देश featured उत्तराखंड राज्य

बीजेपी-कांग्रेस से इतर पार्टियों को जोड़ने की मुहिम में जुटा उक्रांद डी

congress bjp

गोपेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल (डी) ने बीजेपी और कांग्रेस से दूरी बनाने वाले दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए 29 अक्टूबर को दल ने देहरादून में केंद्रीय कार्यकारणी की एक बैठक आहुत की है। दल के केंद्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश सती ने रविवार को कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने इस प्रदेश की जनता के साथ आज तक छलावा करने के अलावा कुछ नहीं किया। हर चुनाव में इन दोनों की राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा जनता को बड़े-बड़े सपने तो दिखाये जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को हासिये पर खड़ा कर दिया जाता है।

congress bjp
congress bjp

बता दें कि इसलिए अब उक्रांद बीजेपी और कांग्रेस से दूरी बनाने वाले दलों को एक मंच पर लाकर दोनों ही पार्टियों को उत्तराखंड से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए जनसंघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि दल की 29 अक्टूबर को देहरादून में केंद्रीय कार्यकारणी की बैठक आहुत की गई है, जिसमें रणनीति तय कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

Related posts

बॉलीवुड अभिनेत्री बिदिता बैग दया बाई बायोपिक के लिए चलीं नंगे पांव 

Rani Naqvi

7वें वेतन आयोग से 1 करोड़ से अधिक को लाभ : जेटली

bharatkhabar

एक तरफ बरेलवी का फतवा तो दूसरी तरफ लहराएगा ओम रेजीडेन्सी का130 फिट ऊंचा तिरंगा

Rani Naqvi