Breaking News दुनिया बिज़नेस

कैलिफोर्निया के लोगों का उबर से उठा विश्वास, शहर के अटॉर्नी ने दायर किया कंपनी के खिलाफ मुकदमा

uber cab3 कैलिफोर्निया के लोगों का उबर से उठा विश्वास, शहर के अटॉर्नी ने दायर किया कंपनी के खिलाफ मुकदमा

सैन फ्रांसिस्को।  वैश्विक कैब सेवा प्रदाता कंपनी उबर पर अमेरिका के लॉस एंजेलिस के अटॉर्नी ने मुकदमा दर्ज किया है। अटॉर्नी ने कहा है कि कंपनी ने डेटा हैक होने की बात को छुपाकर कैलिफोर्निया के कानून को तोड़ा है। खबरों के मुताबिक माइक फियुर ने लॉस एंजेलिस कॉउंटी की सर्वोच्च अदालत में कैलिफोर्निया के निवासियों की तरफ से उबर पर मुकदमा दायर किया है। मुकदमा दर्ज करने को लेकर फियुर ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हमने ये कार्रवाई इसलिए कर रहे है क्योंकि हम उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबध है। उन्होंने कहा कि ये मुकदमा उबर के कैलिफोर्निया के कैब चालकों के डेटा हैक होने का खुलासा न करने पर केंद्रीत है। uber cab3 कैलिफोर्निया के लोगों का उबर से उठा विश्वास, शहर के अटॉर्नी ने दायर किया कंपनी के खिलाफ मुकदमा

वहीं मुकदमा को लेकर उबर के एक प्रवक्ता ने नाम उजागर न करने को लेकर कहा कि कंपनी व्यापार करने के तरीकों में हर संभव बदलाव करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे द्वारा लिए गए हर फैसले में ईमानदारी बरकरार रखने और अपने उपभोक्ताओं के विश्वास को फिर से बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पिछले माह एक ब्लॉग पोस्ट में उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दारा खोसरोवशाही ने खुलासा किया था कि कंपनी को दिसंबर 2016 के अंत में पता चला कि कंपनी के बाहर के दो शख्सों ने तीसरे पक्ष के क्लाउड-आधारित सेवा पर संग्रहित डेटा को चुरा लिया है।

कंपनी ने इस हैक की जानकारी को दबा दिया और हैकर्स को अवैध तरीके से प्राप्त किए गए डेटा को नष्ट करने के लिए 1000,00 डॉलर की फिरौती दी।अमेरिका के पांच राज्यों के नियामकों ने कहा कि वह डेटा हैक की इस घटना पर चुप रहने के लिए कंपनी से सवाल करेंगे। ‘रीकोड’ की रिपोर्ट के अनुसार, करीब पांच राज्य इलिनोइस, मैसाचुसेट्स, मिसौरी, न्यूयॉर्क और कनेक्टिकट ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।

Related posts

लखनऊ से लेकर अंबेडकरनगर तक अधिकारियों में तेजी से फैल रहा कोरोना

Aditya Mishra

निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों को किया गया रवाना, धौलपुर नगर परिषद में 60 वार्ड में कराए जाएंगे चुनाव

Aman Sharma

बाघ की हड्डी सप्लाई के मामले में तीन साल की सश्रम कारावास, दस हजार का जुर्माना

Trinath Mishra