यूपी

कैबिनट मंत्री शाहिद मंजूर पर विकलांगों से मारपीट का आरोप

up police कैबिनट मंत्री शाहिद मंजूर पर विकलांगों से मारपीट का आरोप

मेरठ। समाजवादी पार्टी चाहे जितना भी गुंडागर्दी रोकने के दावे करे लेकिन समय-समय पर सपा के मंत्री और विधायकों पर मारपीट और गुंडागर्दी करने के आरोप लगते रहे है, ताजा मामला मेरठ में सामने आया है। जहां सपा के कैबिनट मंत्री शाहिद मंजूर पर विकलांगों के साथ मारपीट करने और जबरन पुलिस से शोषण कराने का आरोप लगा है।

up-police

विकलांगों की मानें तो चार विकलांग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम अखिलेश यादव के नाम ज्ञापन लेकर मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक और कैबिनेट मंत्री शाहिद मंज़ूर के पास पहुंचे थे। जहां मंत्री ने चारों विकलांगों के साथ बतमीजी कर दी, जिसके विरोध में और विकलांग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

विकलांगों ने आरोप लगाया कि मंत्री और उनके समर्थकों ने विकलांगों को मारते-पीटते घर से बाहर निकाल कर थाना देहली पुलिस को सौंप दिया। अब विकलांग मंत्री से माफी मंगवाने पर अड़े हुए हैं।

rahul-gaupta

 

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

जल्द पता चलेगा कौन थे गुमनामी बाबा, पता लगाने के लिए आयोग का हुआ गठन

Rahul srivastava

लखनऊ: ‘यूपी के अनमोल रतन’ से सम्मानित हुए 40 उद्यमी, कोरोना काल में किया था सराहनीय कार्य, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

यूपी के 20 जिलों में हो रही वोटिंग, जाने कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Aditya Mishra