featured देश राज्य

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी, जाने कौन किससे कितना आगे

poll, result, bawana, panji seat, goa, Valpoi, Andhra Pradesh

नई दिल्ली। दिल्ली की बवाना सीट और गोवा की पणजी और वालपोई साथ ही आंध्र प्रदेश की नंदयाल विधानसभा उपचुनाव के नजीतों की मतगणना जारी है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस को पीछे कर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। वहीं गोवा में भी बीजेपी का ही बोल बाला है। वहां भी विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं बवाना में केजरीवाल जीत की उम्मीद के साथ वोटों की गिनती जारी है। आप 8वें राउंड की मतगढ़ना के बाद 300 वोटों से आगे हैं। इससे पहले एएनआई की जानकारी के मुताबिक इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार आगे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी ने अपनी जगह बनाई हुई हैं और तीसरे नंबर पर आप का कब्जा है।

poll, result, bawana, panji seat, goa, Valpoi, Andhra Pradesh
poll result

बता दें कि दिल्ली में मतदाताओं की दृष्टि से देखा जाए तो ये विधानसभा का सबसे बड़ा क्षेत्र है। यहां 23 अगस्त को चुनाव हुए थे। जबकि मतदान ज्यादा अच्छा नहीं रहा कूल 45 फीसदी वोट डाले गए वहीं 2015 के पिछले चुनाव में 61.83 फीसदी वोट डाले गए थे। दिल्ली की 70 सदस्य विधानसभा में आप के पास 65 सीटें हैं और बीजेपी के पास 4 सीटें हैं वहीं कांग्रेस बवाना सीट जीत कर सदन में अपना खाता खोलने की कोशिश कर रही है। रजौरी गार्डन में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने आप से ये सीटें हथिया ली थी। उस वक्त कांग्रेस दूसरे नंबर पर थी।

वहीं बवाना उपचुनाव के लिए बीजेपी ने वेद प्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा, जो आप उम्मीदवार के तौर पर 2015 का विधानसभा चुनाव इस सीट से जीते थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया और वह बीजेपी में शामिल हो गए। आप के उम्मीदवार रामचंद्र हैं और कांग्रेस ने बवाना से तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार पर दांव लगाया है।

Related posts

सैफ अली खान की सीरीज ‘तांडव’ पर मचा बवाल, सूचना प्रसारण मंत्रालय ले सकता है एक्शन!

Aman Sharma

21 अगस्‍त से मिशन शक्ति 3.0 की शुरुआत, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

Shailendra Singh

हरदोई के डीएम ने किया एल-2 अस्पतालों का दौरा, दिए ये निर्देश

Aditya Mishra