बिज़नेस

महंगाई दर 2018 के अंत तक आरबीआई के लक्ष्य तक पहुंचेगी

RBI महंगाई दर 2018 के अंत तक आरबीआई के लक्ष्य तक पहुंचेगी

चेन्नई| वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिंच रेटिंग्स ने सोमवार को अनुमान जाहिर किया कि साल 2018 के अंत तक महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मध्यकालिक लक्ष्य दो-छह फीसदी को स्पर्श करेगी। रेटिंग एजेंसी ने अपनी द्विमासिक समीक्षा में कहा, “फिंच का अनुमान है कि मुद्रास्फीति साल 2018 के अंत तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मध्यकालिक लक्ष्य के अनुरूप दो-छह फीसदी के बीच रहेगी।

RBI

एजेंसी ने कहा, “आरबीआई की नीति में तब के मुकाबले में अभी का स्वरूप यह तय करेगा कि क्या मुद्रास्फीति को लक्षित नया ढांचा सही मायने में शासन में बदलाव है। फिच ने कहा कि रघुराम राजन के आरबीआई गवर्नर के रूप में तीन साल के कार्यकाल में रुपया स्थिर था, इसलिए शायद यह समझ में आता है कि उनके जाने से थोड़ी घबराहट फैली है। फिच वायर के वरिष्ठ विश्लेषक डेन मार्टिन ने कहा, “हालांकि आरबीआई को चलाने के लिए राजन के जैसा ही हाईप्रोफाइल गर्वनर चाहिए, ऐसा नहीं है। क्योंकि केंद्रीय बैंक की प्राथमिकता महंगाई और आर्थिक स्थिरता है।

आरबीआई के नए प्रमुख अब उर्जित पटेल हैं। साथ ही नवस्थापित छह लोगों की मौद्रिक नीति समिति ही मौद्रिक नीति के फैसले लेती है। राजन के जाने के बाद इस समिति की पहली बैठक में ब्याज दरों में कटौती का निर्णय लिया गया।

Related posts

जीएसटी से रेल के एसी और फर्स्ट क्लास कोच का सफर होगा महंगा

Srishti vishwakarma

राजकोषीय घाटा का कारण है बैंक क्रेडिट विकास दर में गिरावट

Trinath Mishra

LPG Cylinder Price: महंगाई का झटका, मई के पहले दिन LPG सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये से अधिक का इजाफा

Rahul