यूपी

साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश का हकः रामगोपाल

ramgopal साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश का हकः रामगोपाल

लखनऊ।  सपा में घमासान पर शुक्रवार को पूर्ण विराम लग सकता है। दो खेमे में बंटी समाजवादी पार्टी में शुक्रवार सुबह से ही बैठकों का दौर जारी है। कयास लगाय जा रहे हैं कि शिवपाल और अमर सिंह पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। इसी बीच पार्टी नेता रामगोपाल यादव एक बार फिर से अखिलेश के समर्थन में उतर आये हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश के समर्थन में 229 में से 212 विधायक हस्ताक्षर कर चुके हैं।

ramgopal साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश का हकः रामगोपाल

रामगोपाल ने दावा किया कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि साइकिल चुनाव चिन्ह पर सिर्फ अखिलेश यादव का हक है। बता दें कि रामगोपाल शुक्रवार को 3 बजे निर्वाचन आयोग जाकर अखिलेश की तरफ से साइकिल चुनाव चिन्ह पर दावा करने वाले हैं।

Related posts

Radha Ashtami 2022: बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव की धूम, दुल्हन की तरह सजा श्रीजी महल

Rahul

यूपी में बढ़ता अपराध का ग्राफ

Arun Prakash

लखनऊ: बिजली कटौती पर सीएम योगी का बयान, कहा…

Shailendra Singh