पंजाब

पंजाब में दोपहिया वाहनों की बंपर बिक्री, बाइक खरीदने के लिए मारामारी

bike पंजाब में दोपहिया वाहनों की बंपर बिक्री, बाइक खरीदने के लिए मारामारी

जालंधर। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूरे देश में बीएस-3 मानक वाले वाहनों की बिक्री व रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाते ही कंपनियां बीएस-3 मानक वाले वाहनों पर बंपर छूट दे रही हैं, और इसका लोग जमकर फायदा उठाने के चक्कर में हैं। पंजाब के जालंधर में गुरूवार और शुक्रवार को मोटर बाइक के शोरूम में लोगों का इस कदर तांता लगा रहा जैसे के फ्री में वाहन की बिक्री हो रही हो। लोग सुबह से ही शोरूम के बाहर लाइनों में लगे हुए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कई जगह तो मारामारी की स्थिति रही। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

जालंधर में लोगों ने वाहनों के लिए कल ही पैसे जमा करा दिए थे, लेकिन आज वाहनों के आउट अॉफ स्टॉक हो जाने के कारण उनकी डिलीवरी मुश्किल हो गई है। कई मोटरबाइक कंपनियों के शोरूम ने तो आउट आॅफ स्टाॅक हो जाने के कारण शोरूम में ताला ही लगा दिया, और आउट आॅफ स्टाॅक बोर्ड लगा दिया।

 

 

शोरूम मालिकों ने पूछे जाने पर बताय कि इस तरह की सेल तो दीवाली, दशहरा जैसे त्योहारो में भी नहीं होती। कई शोरूमों में सामान्य दिनों की तुलना में सात गुना तक ज्यादा वाहन बिके।

पंजाब में गुरूवार को लगभग 7500 से ज्यादा दोपहिया वाहन बिके यहां तक की कार की बिक्री में काफी इजाफा हुआ।

 

जानिए क्या है BS-3

 

Related posts

Punjab News: अमृतसर एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से 5 घंटे पहले उड़ी फ्लाइट, 35 यात्री छूटे

Rahul

सतलुज-यमुना लिंक मामले पर पंजाब-हरियाणा की बैठक बुलाने का अमरिंदर ने किया स्वागत

Anuradha Singh

Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rahul