featured देश

अर्थव्यवस्था के सुधार पर भी बजट का फोकस

b 8 अर्थव्यवस्था के सुधार पर भी बजट का फोकस

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने साफतौर पर अपने बजट के शुरूआत में कहा कि इस बार का ये बजट कई माइने में साफ तौर पर बड़ा ही खास होगा । हमने कई नये बड़े और अच्छे अवसरों को हम लेकर आये हैं।

  • नोटबंदी से घरेलु विकास में तेजी आएगी
  • विदेशी मुद्रा भंडार 361 अरब डॉलर हुआ
  • महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के बीच रहेगी
  • युवाओं और रोजगार पर फोकस है
  • पेट्रोलियम की कीमतों में कमी आ सकती है
  • चालू घाटा सकल घरेलू उत्पाद से घटा है
  • ढाई साल में ट्रांसपेरेंसी आई है
  • जीएसटी से ग्रोथ में आएगी जबरदस्त तेजी
  • जेटली ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में चमकता हुआ सितारा
  • जेटली ने कहा- सरकार की नीतियों में बदलाव किए
  • जेटली ने कहा- सबको फायदा मिले ये सरकार की कोशिश

Related posts

फतेहपुर:  ग्राम पंचायतों में खर्च धनराशि की जांच, 21 ग्राम पंचायत में होगी जांच, जाने क्या है मामला

Shailendra Singh

इम्युनिटी बूस्टर के दाम हो रहे बूस्ट, जानिए क्‍या बोले लखनऊवासी

Shailendra Singh

विजय परैड के दौरान निकला सेवादार का जूता, फिर भी महिला ने नहीं तोड़ी लाइन

Rani Naqvi