featured देश यूपी राज्य

पोस्टर बवाल: फर्जी है अखिलेश और मायावती के साथ का पोस्टर- बसपा

bsp, akhilesh, mayawati, fake poster, tejashwi yadav, soniya gandhi

यूपी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दिग्गज नेताओं की एक साथ फोटो पर बवाल मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि बसपा की तरफ से इस फोटो को वायरल किया गया है। इस सब के बीच बसपा की तरफ से फोटो पर सफाई भी दी गई है। पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा ने ऐसी खबरों का खंडन किया है कि बसपा की तरफ से यह फोटो वायरल किया गया है। उन्होंने बताया है कि बसपा ने ऐसा कोई पोस्टर जारी नहीं किया है। उन्होंने बताया है कि बसपा का कोई भी अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट् है ही नहीं।

bsp, akhilesh, mayawati, fake poster, tejashwi yadav, soniya gandhi
fake poster says bsp

सतीश मिश्रा ने कहा है कि बसपा ने ऐसा कोई भी पोस्टर रिलीज नहीं किया। हालांकि सतीश मिश्रा के बयान के बाद इस पोस्टर को हटा दिया गया है। सोमवार सुबह इस पोस्टर के सामने आने के बाद से ही काफी बवाल मचा हुआ था। इस पोस्टर में मायावती के साथ साथ राजनीति के काफी सारे दिग्गजों के फोटो एक साथ हैं। लेकिन मायावती के फोटो सबसे ऊपर है। देखने वाली बात यह है कि बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षियों की तरफ से नए-नए खेल खेले जा रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही थी कि बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन हो सकता है।

इस फोटो से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में वीपक्षी एक हो सकते हैं। फोटो में सपा से अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, जेडीयू से बागी हुए शरद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिखाई दे रही हैं। लेकिन फोटो में सबसे बड़ी फोटो बसपा सुप्रीमो मायावती की है तथा अन्य नेताओं की फोटो सामान्य है। इस बीच बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया की तरफ से इस फोटो पर ट्वीट किया गया है कि मायावती के नेतृत्व में विपक्ष समता मूलक समाज बनाने में आगे आए। हालांकि बसपा ने ऐसी किसी भी फोटो को शेयर करने से इनकार किया है।

Related posts

एग्रीकल्चर में कल्चर का अहम योगदानः पीएम मोदी

Rahul srivastava

जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सितारे, कैसे करें दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

जुमले वाली बात बोलते हैं प्रधानमंत्रीः शिवपाल

kumari ashu