featured देश यूपी

अभी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है बसपाः सूत्र

BSP अभी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है बसपाः सूत्र

लखनऊ। विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल पर एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी में सरकार बनाने के लिए बसपा ने हाथ मिलाने के संकेत दिए थे। इसी बीच बसपा ने यूपी में गठबंधन से इंकार कर दिया। सू्त्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक बसपा नतीजों के आने का इंतजार कर रही है। जब तक विधानसभा चुनावों के नतीजे नहीं आ जाएंगे वो किसी से भी गठबंधन पर विचार नहीं करेगी।

BSP अभी गठबंधन पर विचार नहीं कर रही है बसपाः सूत्र

सूत्रों का यह भी कहना है कि बसपा 11 मार्च को आने वाले नतीजों के बाद ही किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश, बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ के नाम से संबोधित कर चुके हैं और इस लड़ाई को भुआ-भतीजा वॉर के नाम से जाना जा रहा है।

अखिलेश ने दिया संकेत

गौरतलब है कि एक्जिट पोल सामने आ ही रहे थे कि इसी बीच सपा नेता अखिलेश यादव ने बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान कहा था कि अगर सपा को पूर्ण गठबंधन नहीं मिलता है तो इस स्थिति में पार्टी को बसपा से गठबंधन करने में कोई परहेज नहीं है। हालांकि अखिलेश ने इस दौरान दावा भी किया था कि प्रदेश में सपा और कांग्रेस गठबंधन ही सरकार बनाएगी।

Related posts

Congress President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ

Rahul

GOOD NEWS: दिव्यांगों का घर बसाने में जुटी सरकार, शुरू की यह खास योजना

Pradeep Tiwari

सहारनपुर के मिर्जापुर कस्बे की मस्जिद में इक्कठा होकर नमाज पढ़ने वालों पर पुलिस ने 16 लोगों पर दर्ज किया केस

Shubham Gupta