यूपी

डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

dimple and mayawati डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सियासी घमासान में राजनेताओं के बीच जुबानी जंग चालू है। चुनावी मंच के जरिए राजनेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए है। चुनावी मंच के जरिए तो एक-दूसरे पर वार हो ही रहा है लेकिन एक-दूसरे पर वार करने के लिए राजनेता अब सोशल मीडिया का भी सहारा लेने में लगे हुए हैं।

dimple and mayawati डिंपल की शिकायत को बसपा ने बनाया मुद्दा !

बसपा ने सोशल मीडिया के जरिए डिंपल यादव पर निशाना साधा है। बसपा ने अपने ट्विटर पर लिखा है “ना गोली की मार से ना तलवार की धार से, गुंडे डरते हैं तो सिर्फ बहनजी की सरकार से। डिंपल को सुरक्षा का एहसास कराने को बहनजी को आने दो।”

बता दें कि 20 फरवरी को इलाहाबाद में हुई रैली के दौरान समर्थकों से परेशान होकर डिंपल यादव ने कई बार अखिलेश का नाम लेकर शिकायत करने की धमकी थी ताकि समर्थक शांत हो जाए। इलाहाबाद की रैली के दौरान डिंपल यादव की नाराजगी केवल उनकी जुबां पर ही नहीं, चेहरे से भी झलक रही थी लेकिन उन्हीं के पार्टी के लोग उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने पर उतारू थे।

इसी बात को बसपा ने सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाया है। बता दें कि बसपा इससे पहले डिंपल के बयान की ‘भैया से शिकायत’ को यूपी में चुनावी मुद्दा बना चुकी हैं।

Related posts

मेरठ में नहीं बनेगा हवाई अड्डा, स्मार्ट सिटी की लिस्ट से भी हुआ बाहर

Vijay Shrer

मेरठ के बाद अलीगढ़ में पीएम मोदी करेंगे शंखनाद

kumari ashu

मोदी के संसदीय क्षेत्र में राजभर का दांव, सपा से गठबंधन के दिए संकेत   

Shailendra Singh