बिज़नेस

टेलीकॉम कंपनियों में लगी होड़, अब 36 रुपये में 1GB डेटा देगी BSNL

bsnl टेलीकॉम कंपनियों में लगी होड़, अब 36 रुपये में 1GB डेटा देगी BSNL

मुंबई। लोगों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने के बाद आज ज्यादातर कस्टमर्स जियो का इस्तेमाल कर रहे है। मार्च तक इंटरनेट, फ्री टॉकटाइम सेवा का लाभ उठा रहे जियो सेवा सभी मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। लेकिन अब जियो से मिल रहे कड़े मुकाबले के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएलएनएल ने अपने 3G इंटरनेट प्लान के दामों में भारी कटौती की है। अब एक स्पेशल पैक के साथ आपको 1 GB इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने के लिए केवल 36 रुपये देने होंगे।

bsnl टेलीकॉम कंपनियों में लगी होड़, अब 36 रुपये में 1GB डेटा देगी BSNL

इस सुपर ऑफर का ऐलान करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ने बाजार में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है। अब 291 रुपये के प्लान में ग्राहकों को चार गुना ज्यादा GB डेटा मिलेगा जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2GB डेटा मिलता था वहीं 78 रुपये के प्लान में भी दोगुना मतलब 2 GB मिलेगा।

इसके साथ ही BSNL ने कहा है कि वो मार्केट में उपलब्ध सभी प्लानों से सबसे सस्ता ये प्लान है। वहीं कन्ज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा, हम अपने भी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये ऑफर 6 फरवरी 2017 से पूरे भारत में लागू हो जाएगा।

Related posts

मिस्त्री बोले, टाटा समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहा हूं

Rahul srivastava

आरबीआई ने जारी किया आदेश, शनिवार को खुला रखें बैंक

bharatkhabar

प्याज के दामों पर अभी स्टॉक लिमिट लगाया तो किसान विरोधी कहलाएं जाएंगे: राम विलास पासवान

Rani Naqvi