बिज़नेस

बीएसएनएल दे रहा खास सुविधा, एक रूपये में बना सकते हैं अपना ईमेल

BSNL e mail

नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार कंपनी ने एक नई सुविधा शुरू की है। जिसमें उसने एक रूपये प्रति दिन की दर पर कॉरपोरेट ईमेल सेवा शुरू की है। कंपनी ने ये सेवा जयपुर में स्थित फर्म डाटा इंफोसिस के साथ साझेदारी करके उपलब्ध करा रही है। इस सवुविधा के अंदर लोगों को 365 की दर से प्रति इमेल एक जीबी स्टोरेज मुहैया कराया जाएगा। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि उनकी ये सुविधा हैकर-फ्री होगी। बीएसएनएल के डायरेक्टर श्री एन के मेहता का कहना है कि हमारी ये ईमेल काफी सुरक्षित है। साथ दूसरी ईमेल की तरह इसमें स्केन करने का कोई सिस्टम नहीं हैं।

BSNL e mail
BSNL e mail

सुविधा के तहत मिलेंगे ये फायदे

  • इसके तहत आर ग्रुप ईमेल भेज सकते हैं।
  • इसमें आप मेल को स्केड्यूल कर सकते हैं।
  • वहीं इसके तहत आप अपने मेल को आप मेल अकाउंट को मर्ज कर सकते हैं।
  • इसके तहत आप अपने मेल को लिंक के जरिए बड़े अटैचमेंट को भी भेज सकते हैं।
  • इससे आप मेल को मेल फोल्डर को एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं।
  • साथ ही डिलवरी और read receipt
  • इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल से भी आसानी से कर सकते हैं।

बता दें कि एक्सजेन प्लस इमेल सेवा के द्वारा दी जा रही ईमेल मर्जिंग सेवा के तहत एडमिनिस्ट्रेटर दो इमेल अकाउंट्स को जोड़ सकता है। बीएसएनएल ईमेल सेवा एंटी-स्पैम फिल्टर और वायरस क्लिनिंग फ्री दे रहा है जो कॉरपोरेट ईमेल सेवा के लिए बेहद जरुरी है। अब यूजर्स अपने खुद के डोमेन पर ईमेल आईडी बना पाएंगे। इसके लिए प्रति ईमेल आईडी 365 रुपये (एक साल के लिए) देने होंगे। इसके साथ 1 जीबी स्टोरेज भी दी जाएगी। साथ ही 10 जीबी स्टोरेज के लिए 999 रुपये (एक साल के लिए) चुकाने होंगे। अगर 10 जीबी से ज्यादा स्टोरेज की जरूरत पड़ती है तो 500 रुपये अतिरिक्त देकर 5 जीबी स्टोरेज और ली जा सकती है।

Related posts

लॉन्च हुआ रिलायंस जियो, जानिए मिल रहे हैं क्या फायदे

bharatkhabar

नए फीचर्स और कीमत के साथ Prevail Electric ने पेश किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rahul