Breaking News राजस्थान

राजस्थान में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का नया प्लान

bsf राजस्थान में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का नया प्लान

नई दिल्ली। सूबे के कई जिलों की सीमाएं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से जुड़ी हुई हैं। इन्ही सीमाएं के जरिए अक्सर घुसपैठ और तस्करी की वारदातें होती रहती है। इन सीमाओं की निगरानी की जिम्मेदारी बीएसएफ को दी गई है। बीएसएफ पूरी तरह से चौकन्नी होकर ये जिम्मेदारी निभा रही है। लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं हो रही है। अब इन घटनाओं को रोकने के लिए बीएसएफ ने नई नीतियां बनाई हैं।

bsf राजस्थान में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का नया प्लान

बीएसएफ ने अब सीमावर्ती इलाकों के लोगों पर नजर रखने के साथ इनके पाकिस्तान में आने जाने वाले व्यक्तियों और रिश्तेदारों पर ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। क्योंकि इस सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान से कई घरों की रिश्तेदारियां हैं। यहां पर कई बार लोग पाकिस्तान जाते हैं और वहां से कई इनके रिश्तेदार यहां आते हैं। बीएसएफ अब स्थानीय पुलिस के सहयोग से इनका रिकॉर्ड तैयार कर रही है। इसके साथ ही बीएसएफ यहां पर बायोमैट्रिक रिकॉर्ड तैयार करने की योजना बना रही है।

भविष्य में बीएसएफ की इस योजना से जहां घुसपैठ की वारदातों पर लगाम लगेगी वहीं इससे लोगों की पहचान करने में भी सार्थकता मिलेगी। इसके साथ ही इस इलाके के लोगों का डाटाबेस भी तैयार हो जायेगा। इसके साथ ही अगर बायोमैट्रिक का प्रयोग शुरू हो गया तो नाम बदल कर पहचान बदल कर सीमा में घुसपैठ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। इसके साथ ही सीमा पर लगे सीसीटीबी कैमरों की तर्ज पर अब इन सीमावर्ती गांवों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर सीसीटीबी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है।

Related posts

ट्रंप के पास एस400 डील में छूट देने का पूरा मौका है, भारत को मिलेगी राहत

bharatkhabar

शोध में आया सामने, भविष्य में 140 साल का होगा इंसान का जीवन

Breaking News

सपा-बसपा गठबंधन पर राजा भैया का तंज, 14 मार्च को सब पता चल जाएगा

Vijay Shrer