featured Breaking News देश राज्य

त्रिपुरा: पशु तस्करों ने BSF ऑफिसर पर किया हमला, हालत गंभीर

BSF त्रिपुरा: पशु तस्करों ने BSF ऑफिसर पर किया हमला, हालत गंभीर

त्रिपुरा। भारत-बांग्लादेश सीमा के नजदीक पशु तस्करों ने देर रात बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर पर धावा बोल दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सेकंड इन कमांड रैंक के कमांडिंग ऑफिसर दीपक के मंडल है को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात करीब 2 बजे पशु तस्करों ने उनपर घातक हमला कर दिया था। हालत नाजुक देखते हुए उन्हें कोलकाता रेफर किया गया है।

BSF त्रिपुरा: पशु तस्करों ने BSF ऑफिसर पर किया हमला, हालत गंभीर

घटना बेलारडेपा बॉर्डर पोस्ट को पास हुई है। पशु तस्करों की गाड़ी ने पहले सेना की गाड़ी को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार दीपक के मंडल उस वक्त पेट्रोलिंग पर थे, खुला बॉर्डर होने के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर अंजान गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे। लेकिन इस दौरान उन्हे पशु तस्कर नजर आ गए और उन्होंने पशु तस्करों से रुकने का आह्वान किया लेकिन वह नहीं रुके।

मंडल की टीम के सदस्यों की माने तो पशु तस्कर 25 के करीब थे। जिनके पास तरह तरह के हथियार रखे हुए थे। जिस वक्त मंडल की तरफ से तस्करों को रुकने आह्वान किया गया तो उस वक्त तस्करों ने उन्हें घेर लिया तथा अधिकारी की गाड़ी में अपनी गाड़ी को भिड़ा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उनके सिर तथा पैर में गहरी चोटें आई हैं। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

मोदी छपे टाइम पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर, नाम रखा गया ‘डिवाइडर इन चीफ’

bharatkhabar

बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, जानिए कौन होगा अगला सीएम

pratiyush chaubey

एंटरप्रेन्यरशिप सेल IIT खडगपुर आयोजित करेगी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता

Pradeep sharma