Breaking News featured दुनिया देश

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

pak 1 भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

नई दिल्ली। डोकलाम विवाद को खत्म हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन चीन है कि मानता ही नहीं। बीएसएफ ने जांच के बाद बनाई एक रिपोर्ट में बताया है कि चीन और पाकिस्तान, भारत को घेरने के लिए हवाई पट्टियों का निर्माण कर रहे है,जोकि चीन पाकिस्तान के लिए तैयार कर रहा है ताकि भारत को आसानी से घेरा जा सके। इसी के साथ चीन पाकिस्तान की सेना को खास ट्रेनिंग भी दे रहा है। इस रिपोर्ट के उजागर होने के बाद भारत ने इस परियोजना को अपने सार्वभौमिक अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है क्योंकि ये परियोजना पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर राज्य से गुजरेगी।

pak 1 भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान और चीन के बीच बनने वाले आर्थिक गलियारे को लेकर कहा कि राजनीतिक अस्थिरता से दोनों देशों के बीच में बनने वाली इस परियोजना पर बुरा असर पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक चीन के प्रतिनिधिमंडल ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक में अपनी चिंताओं को प्रकट किया। पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री अहसन इकबाल ओरा चीन के राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के उपाध्यक्ष वांग शियाओताओ ने बैठक की संयुक्त अध्यक्षता की।

अखबार डॉन न्यूज ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा कि चीन के प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बारे में शिकायत की। उनका कहना था कि इससे गलियारा परियोजना की प्रगति पर बुरा असर पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने पाकिस्तान में 50 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कुछ अनुमानों में कहा गया है कि यह निवेश 60 अरब डॉलर से भी अधिक का हो सकता है। यह गलियारा पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह को चीन के शिनजियांग राज्य से जोड़ता है।

Related posts

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत 33 के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज

Breaking News

NEET-JEE एक्जाम न कराने की पुनर्विचार याचिका खारिज

Trinath Mishra

राफेल विमान : 10 अक्टूबर को होगी राफेल पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट

mahesh yadav