बिज़नेस

इस भूगतान पर पेटीएम देगा अपने ग्राहकों को 1 लाख का दुर्घटना बीमा कवर

bses offers, accident insurance cover, timely bill, payment, paytm

नई दिल्ली। पेटीएम अब अपने ग्राहकों को बिजली बिल के भुगतान पर एक बेहतरीन तोहफा देने जा रहा है। अगर बॉम्बे उपनगर इलेक्ट्रिक सप्लाई के ग्राहक तीन महीने तक ई-वॉलेट पेटीएम से अपने बिजली के बिल का भूगतान करेंगे तो उनको एक लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलेगा। ग्राहकों को इससे बिजली के बिल का भूगतान करने में भी आसानी होगी। पेटीएम अपने ग्राहकों को कोई न कोई ऑफर पेश करता ही रहता है। पेटीएम इस्तमाल करने वालो के लिए ये खुशी की बात है कि उनको बिजली के बिल का भूगतान पेटीएम से करने पर इतना बड़ा फायदा होने जा रहा है।

bses offers, accident insurance cover, timely bill, payment, paytm
paytm

बता दें कि कंपनी का कहना है कि 40 लाख उपभोक्ताओं को बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के तहत ये सुविधा दी जाएगी। जिसके साथ ही ये योडना उपभोक्ताओं के लिए सन 2018 तक वेलिड रहेगी। सा थ ही उन उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा जिन्होंने मई, जून और जुलाई में अपने बिजली के बिल का भूगतान पेटीएम से किया है। पेटीएम ने इस साल की शुरूआत में स्वर्ण शुद्धीकरण करने वाली कंपनी एम.एम.टी.सी.-पी.ए.एम.पी. के साथ साझेदारी की थी जिसके तहत एक रूपये में भी ग्राहक सोना खरीद सकते हैं।

Related posts

लॉकडाउन-5 में 5 रूपये मंहगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल

Shubham Gupta

दिवाली से पहले अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में महंगा हुआ दूध

Neetu Rajbhar

Share Market Opening: शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 66 हजार के पार

Rahul