वायरल

भारत के इस मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलता है ब्राउनी और बर्गर

burger भारत के इस मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलता है ब्राउनी और बर्गर

चैन्नई। जैसे जैसे वक्त बदलता जा रहा है वैसे-वैसे इस बदलते वक्त का असर सब पर पड़ रहा है और अब तो इसका असर मंदिरों पर भी दिखने लगा है। यही कारण है की अब चैन्नई के एक मंदिर में अब प्रसाद में बर्गर और ब्राउनी का इस्तमाल किया जाता है। साथ ही यंहा पर मिलने वाले इस प्रसाद पर इसके बनने की तारीख, एक्सपायरी डेट और बाकी सभी चीजें लिखी होती है। मंदिर के प्रसाद के रुप में यह बिलकुल नया है। इतना ही नहीं यहां प्रसाद लेने के लिए वैंडिंग मशीन भी लगाई गई है।

burger भारत के इस मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलता है ब्राउनी और बर्गर

मंदिर में किए गए इस बदलाव को एक हर्बल ओंकोलॉजिस्ट के श्री श्रीधर की सलाह पर किया गया है। श्रीधर ने ही मंदिर को सलाह दी थी मंदिर में इस तरह का बदलाव किया जाए जिसमें मंदिर की किचन में बनने वाली कोई ऐसी भी चीज हो जो पूरी तरह से सुरक्षित हो और प्रसाद के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती हो। साथ ही उन्होने यह भी कहा की यह परंपरा प्रसाद से बिलकुल अलग है।

कुछ समय पहले यंहा प्रसाद के रुप में केक भी भक्तों को दिया गया था। इसके अलावा मंदिर ने प्रसाद के लिए डोर टू डोर सर्विस भी शुरु कर दी है। इस बदलाव को लोग भी काफी पंसद कर रहे है। यह बदलाव सबसे ज्यादा उन लोगों को पसंद आ रहा है जो अपनी बढ़ती उम्र के कारण मंदिर नहीं जा पाते लेकिन अब घर पर ही प्रसाद ग्रहण कर लेते है।

Related posts

अब बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरेंगी कई सीरियलों में काम कर चुकीं अभिनेत्री शालिनी

Trinath Mishra

…शहादत से पहले प्रमोद ने परेड को किया था संबोधित

bharatkhabar

पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर का बयान: दिवालिया होने के कगार है देश

bharatkhabar