Breaking News दुनिया

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का आक्रमक बयान, बोले- ब्रिटेन में मौजूद आईएस के सभी समर्थकों को मार गिराना चाहिए

NBT image ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का आक्रमक बयान, बोले- ब्रिटेन में मौजूद आईएस के सभी समर्थकों को मार गिराना चाहिए

लंदन।  ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन गद्दी संभालते ही आक्रमक रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी आक्रमकता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि ब्रिटेन के जो नागरिक इस्लामिक स्टेट के साथ खड़े हैं उन्हें ढूंढ-ढूंढकर मौत के घाट उतार देना चाहिए या फिर उनकी नागरिकता रद्द करके उन्हें उनके देश वापस भेज देना चाहिए। विलियमसन ने एक ब्रिटिश अखबार को दिए साक्षतकार में ये बात कही। उन्होंने कहा कि मृत आतंकी ब्रिटेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा कि उस खतरे को खत्म करने और नष्ट करने के लिए हमें वो सब करना चाहिए जो हम कर सकते हैं। NBT image ब्रिटेन के रक्षा मंत्री का आक्रमक बयान, बोले- ब्रिटेन में मौजूद आईएस के सभी समर्थकों को मार गिराना चाहिए

आपको बता दें कि एक अनुमान के मुताबिक, 800 ब्रिटिश पासपोर्ट धारक इराक और सीरिया में लड़ने के लिए गए थे। इसमें से 130 मारे गए और करीब 400 वापस स्वदेश लौट रहे हैं। वहीं अभी भी 270 लोग पश्चिम एशिया में है। ये मामला साल 2014 में उस समय सामने आया जब जिहादी जॉन कहलाने वाला ब्रिटिश नागरिक मोहम्मद इमवाजी इस्लामिक स्टेट के दुष्प्रचार वीडियो में बंधकों का सिर काटते हुए नजर आया था। गौरतलब है कि पिछले महीने ही माइकल फैलन ने रक्षा मंत्री के पद से अनुचित व्यवहार के चलते इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विलियमसन को हाल ही में रक्षा मंत्री बना दिया था।

विलियमसन ने कहा कि जो लड़ाके दूसरे देशों में भाग रहे हैं उनका भी पता लगाया जाएगा। उन्होंने इन लोगों को ब्रिटेन वापस लौटने देने से सिरे से मना कर दिया है। उन्होंने कहा  कि हमें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि वो लोग बिखर रहे हैं और बाकी जगहों पर फैल रहे हैं इसलिए हम लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमे ये भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके लिए विश्व में कोई भी सुरक्षित स्थान न बचने पाए और वो अन्य देशों में जाकर नफरत का बीज न बो सके। बताते चलें कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थरेसा मे की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दो संदिग्धों को अदालत में पेश किया गया है, जिसके चलते ही विलियमसन ने ये बयान दिया है।

Related posts

ट्रंप पर ओवरटाइम का पैसा नही देने का लगा आरोप,ट्रंप के पूर्व ट्राईवर ने कराया मुकदमा दर्ज

rituraj

योगी आदित्यनाथ बोेले: इस बार 74+ सीट, MP-MLA Fight पर कार्रवाई की ‘घूंटी’

bharatkhabar

Breaking News