featured Breaking News देश राज्य

चोटी विवाद: जम्मू-कश्मीर में कटी महिला की चोटी, जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम

himachal pradesh, peak cutting, scary of people, police

श्रीनगर। जहां कुछ दिनों के लिए चोटी काटने की खबरें पर विराम लगा था तो अब ऐसी खबरें फिर से सामने आने लग गई हैं। इस बार मामला घाटी से सामने आया है। चोटी विवाद के अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने इनाम को घोषणा भी कर दी है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस लगातार चोटी काटने के आरोपी की तलाश कर रही है।

himachal pradesh, peak cutting, scary of people, police
peak cutting

कुलगाम जिले से ऐसी घटना सामने आई है। जिसके बाद कई जिलों से इस घटना के सामने आने का सिललिसा शुरु हो गया। सभी वारदातों में जिन महिला के साथ यह हुआ वह सभी महिलाएं बेहोश हो गई। होश आने पर पीड़िताओं ने पाया कि उनके बाल कटे हुए हैं। वही इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

जम्मू कश्मीर में पुलिस ने घोषणा की है कि अगर कोई चोटी काटने के आरोपी की जानकारी देगा और उसे पकड़वाएगा तो उसे तीन लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस की तरफ से एसआईटी का गठन किया गया है और पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिससे लोग नंबर पर फोन लगाकर लोग इस मामले की जानकारी दे सकते हैं।

Related posts

PM मोदी करेंगे आरएमआरसी के अत्याधुनिक लैब्स का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधा

Rahul

इमामबाड़ा और रेजीडेंसी के अलावा भी लखनऊ में बहुत कुछ है घूमने को, देखिए पूरी लिस्ट

Aditya Mishra

दिल्ली हाई कोर्ट ने मेरठ के चर्चित हाशिमपुरा नरसंहार मामले में 16 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद की सजा सुनाई

Rani Naqvi