खेल

मुक्केबाज देवेंद्रो का ओलंपिक में जाने का सपना टूटा

Devendro मुक्केबाज देवेंद्रो का ओलंपिक में जाने का सपना टूटा

बाकू। लेशराम देवेंद्रो सिंह का आगामी रियो ओलंपिक में शामिल होने का सपना टूट गया। वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में यहां शुक्रवार को ‘लाइट फ्लाइवेट (49 किलोग्राम)’ वर्ग के सेमीफाइनल में मात खाने के बाद देवेंद्रो की एकमात्र उम्मीद भी खत्म हो गई।

Devendro

स्पेन के कारमोना हेरेदिया सेमुएल से हार का सामना करने से पहले देवेंद्रो अब तक खेले गए मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए थे। वह मनोज कुमार (64 किलोग्राम) और विकास कृष्ण यादव (75 किलोग्राम) के बाद इस प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही ‘लाइट हैवीवेट (81 किलोग्राम)’ वर्ग में भारत के मुक्केबाज सुमित सांगवान को भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह भी ओलम्पिक टिकट हासिल करने से चूक गए।

(आईएएनएस)

Related posts

इंग्लैड के कप्तान जो रूट, विराट कोहली की तरह बेहतरीन बल्लेबाज नहीं हैं- माइक ब्रेयरली

mahesh yadav

भारतीय क्रिकेटर ने की अपनी बेटर हॉफ नुपुर नागर से सगाई

Rani Naqvi

विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित

rituraj