Uncategorized

तमिलनाडु : राज्यपाल के सामने पेश हुए दोनों पक्ष के सीएम दावेदार

vidyasagar rao तमिलनाडु : राज्यपाल के सामने पेश हुए दोनों पक्ष के सीएम दावेदार

चेन्नई। तमिलनाडु में शशिकला नटराजन के सलाखों के पीछे जाने के बाद चेन्नई में बदले हालत में फिर राजनैतिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं। राज्यपाल विद्यासागर राव ने फिर से कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और दूसरे पक्ष के शशिकला के वफादार पलनिसामी को राजभवन में बुलाकर बातचीत की। इस बार पलनिसामी को राज्यपाल ने पहले बुलाया।

vidyasagar rao तमिलनाडु : राज्यपाल के सामने पेश हुए दोनों पक्ष के सीएम दावेदार

राज्यपाल से बातचीत के बाद राजभवन से बहार निकलकर मीडिया को उन्होंने बताया की राज्यपाल ने फ़िलहाल उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया है मगर उन्होंने भरोषा जरुर दिया है कि दूसरे पक्ष से बातचीत कर लेने के बाद कोई सकारात्मक फैसला लेंगे हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पक्ष में फैसला आयेगा ऐसी उम्मीद है। पलनिसामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने साथ 124 विधायकों के समर्थन होने का दावा पेश किया।

इधर डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम.के स्टालिन ने पार्टी के सभी 89 विधायकों को चेन्नई में तलब किया। माना जा रहा है कि एआईएडीएमके में खींचतान को लेकर राज्यपाल के अगले कदम पर चर्चा होगी। वहीं ऐसी खबरें भी आ रही है कि डीएमके विधायक विधानसभा में शक्ति परिक्षण का बॉयकॉट कर सकते हैं।

Related posts

मिस्र के कॉप्टिक चर्च के धमाके में 13 लोगों की मौत, 40 घायल

Anuradha Singh

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर पंहुचे

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट में ‘कर्ज में फंसी कम्पनियों पर सख्ती’ वाला सर्कुरल रद्द, मिलेगी कुछ राहत

bharatkhabar