मनोरंजन

नहीं रहे डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राईटर्स राम मुखर्जी

rani mukerji

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया। उनका निधन सुबह 4 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक राम मुखर्जी पिछले कई दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे। लंबी बीमारी के बाद हॉस्पिटल में उन्हेंने आखिरी सांस ली उनका पार्थिक शरीर जुहू स्थित घर में लाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3 बजे विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

rani mukerji
rani mukerji

बता दें कि मालूम हो कि राम मुखर्जी हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राईटर्स में से एक थे। वो मुंबई स्थित हिमालया स्टूडियो के फाउंडर भी थे। हम हिंदोस्तानी (1960) और लीडर (1964) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम मुखर्जी ने 1996 में बेटी रानी मुखर्जी की डेब्यू बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ को डायरेक्ट किया था. इसके बाद 1997 में रानी मुखर्जी ने ‘राजा की आएगी बारात’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी। इसे राम मुखर्जी के होम प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनाया गया था। बता दें, राम मुखर्जी की पत्नी कृष्णा प्लेबैक सिंगर हैं और उनके बेटे राजा एक्टर और डायरेक्टर हैं।

Related posts

प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर और निक के पिता पॉल की खुली पोल, करोड़ों का है कर्ज

mohini kushwaha

OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने को तैयार हैं राजकुमार राव और कृति सेनन ‘हम दो हमारे दो’ में आयेंगे एक साथ नजर

Kalpana Chauhan

अगले साल नवंबर में रिलीज होगी ‘पद्मावती’

Anuradha Singh