देश featured यूपी राज्य

निकाय चुनाव: जाने नतीजों का रूझान, बीजेपी ने कितने शहरों में दर्ज की जीत

yogi government

नई दिल्ली। यूपी के निकाय चुनाव में वोटों की गुनती लगातार जारी है और नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। बीजेपी शुरू से ही अपनी बढ़त बनाए हुए है। दरअसल यूपी में 22,26 और 29 अगस्त को चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए और शुक्रवार को इसके नतीजे आने हैं। यूपी में चुनाव के नतीजों को सीएम योगी की साख से जोड़ी जा रहा है क्योंकि यूपी में योगी की सरकार बनने के बाद ये पहला चुनाव है। चुनावों में प्रचार की शुरूआत सीएम योगी ने 14 नवंबर को अयोध्या से की थी। चुनाव के लिए योगी ने 26 रैलियां की थी।

yogi government
yogi government

बता दें कि बीएसपी की उम्मीदवार सुनीता वर्मा करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं फिरोजाबाद में बीजेपी फिर 11 हजार वोटों से आगे हो गई थी। रुझानों में 16 सीटों में से 11 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP और एक सीट पर कांग्रेस आगे है। अब तक के रुझानों में 16 सीटों में से 10 सीटों पर BJP, 5 सीटों पर BSP और एक पर कांग्रेस आगे है। 16 में से 5 शहरों (फिरोजाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, झांसी) में बीएसपी आगे चल रही है। विधानसभा चुनावों में बीएसपी को सिर्फ 19 सीटें मिली थी, जबकि सपा और कांग्रेस के गठबंधन को 54 और बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं।

वहीं साल 2012 के मुकाबले अब बीजेपी को मेयर पद पर नुकसान हुआ है। बीजेपी झांसी और अलीगढ़ में पीछे चल रही है। बता दें कि मथुरा में कांग्रेस का खाता खुल गया है। यहां कांग्रेस के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में धरातल पर पहुंची BSP को नगर निगम में बड़ा फायदा हो रहा है. रुझानों में 16 सीटों में से 12 सीटों पर BJP और 4 सीटों पर BSP आगे है। निकाय चुनाव में 16 में से 12 शहरों में बीजेपी के 12 मेयर बनना तय है। सहारनपुर, फिरोजाबाद, झांसी और अलीगढ़ से मायावती की पार्टी बसपा आगे है। जबकि समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। बता दें कि साल 2012 में बीजेपी को 12 में से 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

Related posts

आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान को मिली राहत, बेटे की चिंता में खाना पीना किया था कम

Rahul

सिंधिया का सरकार पर आरोप, सदन की कार्यवाही कर रही है बाधित

Rahul srivastava

5G टेक्नोलॉजी से सच में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, क्या कहती है रिपोर्ट

Aditya Mishra