दुनिया

मलेशिया में 13 लोगों को ले जा रही नाव लापता

Boat carrying 13 people missing in Malaysia मलेशिया में 13 लोगों को ले जा रही नाव लापता

कुआलालंपुर। मलेशिया के बोर्नियो द्वीप में सबा प्रांत में 13 लोगों को ले जा रही एक नौका लापता हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। एफे न्यूज के मुताबिक, नाव में चालक दल के तीन सदस्य और 10 अन्य लोग सवार थे। यह सात अक्टूबर को सबा प्रांत की राजधानी कोटा किनबालू से तीन दिन की मंतननी और मेंगलुम द्वीपों की यात्रा के लिए रवाना हुई थी।

boat-carrying-13-people-missing-in-malaysia

स्थानीय मीडिया के अनुसार, नाव के मालिक ने अधिकारियों से कहा कि उसका शनिवार को चालक दल के साथ रेडियो संपर्क टूट गया। उस वक्त नौका सबा प्रांत के पश्चिम में दक्षिण चीन सागर के दो द्वीपों के बीच चल रही थी।

इस बीच, मलेशियाई समुद्री प्र्वतन एजेंसी के निदेशक मोहम्मद जुबिल मत्सोम ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दो जहाज रविवार को लापता नौका की खोज में लगाए गए, जबकि समुद्री पुलिस और वायु सेना सोमवार सुबह अभियान में शामिल हुए।

Related posts

यमन ने सऊदी पर दागी मिसाइल, समय रहते सउदी ने कर दी नष्ट

Breaking News

ओबामा डलास स्मृति सभा को संबोधित करेंगे

bharatkhabar

समुद्रीय सूचना साझाकरण कार्यशाला 2019 का आयोजन

bharatkhabar