यूपी

नीली बत्ती लगाकर और पुलिस लिखाकर करते थे चोरी

meerth नीली बत्ती लगाकर और पुलिस लिखाकर करते थे चोरी

मेरठ। चोर आये दिन अपने चोरी के नये औरनायाब तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। मेरठ की दौराला थाना पुलिस ने चार शातिर पशु चोर गिरफ्तार किये है, पकड़े गए पशु चोर मेरठ के आलावा गाजियाबाद और हापुड़ में भी पशु चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे । शातिर पशु चोर पुलिस से बचने के लिए नीली बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल भी किया करते थे ।

meerth

पुलिस ने पकड़े गए चोरो से नीली बत्ती लगी स्कार्पियो कार , टाटा गाड़ी, दो बाइक , दो तमंचे , दो  चाकू  समेत दो मवेशी बरामद किये है । खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि चैकिंग के दौरान दौराला पुलिस ने चार पशु चोरो को गिरफ्तार किया है ये चोर पशु चोरी के घटना के बाद नीली बत्ती की गाड़ी पर पुलिस लिखाकर चलते थे ताकि कोई सही पुलिसकर्मी उनपर शक न करे ।

पकड़े गए बदमाशो ने से तीन गाजियाबाद और एक मेरठ का रहने वाला है, ये बदमाश हापुड़ और गाजियाबाद से भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुके है ।  फ़िलहाल इनकी क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है । अब चोरों के इस नये तरीके से पुलिस के कान फिर खड़े हो गये हैं।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

लव जिहाद: क्रांति सेना का ‘फतवा’, हिंदू महिलाओं को मेंहदी न लगाएं मुस्लिम कलाकार

Shailendra Singh

जब से सीबीआई में झगड़ा हुआ, मेरी डाइट बढ़ गई है: अखिलेश यादव

mahesh yadav

यूपी के गांव में कच्चा रास्ता बना मुसीबत, लोगों ने लगाई योगी सरकार से गुहार

mohini kushwaha