Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

बीजेपी के पार्षद ने की इंदौर का नाम बदलने की मांग, ”इंदूर” रखने का दिया प्रस्ताव

districtindore 1 बीजेपी के पार्षद ने की इंदौर का नाम बदलने की मांग, ''इंदूर'' रखने का दिया प्रस्ताव

इंदौर। देश के कई शहरो के नाम बदलने के बाद अब मध्यप्रदेश के शहर इंदौर का नाम बदलने को लेकर चर्चा हो रही है। इंदौर नगर निगम के पार्षदों के सम्मेलन में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें इंदौर का नाम बदलकर इंदूर किए जाने की मांग की गई है। इस मांग को लेकर नगर निगम के सभापति अजय सिंह नरूका ने बताया कि वॉर्ड क्रमांक संख्या 70 के बीजेपी पार्षद सुधीर देड़गे ने एतिहासिक तथ्यों का हवाला देते हुए इस बैठक में कहा कि इंदौर का मूल नाम इंदूर है, इसलिए शहर को इसी नाम से संबोधित किया जाना चाहिए।

 

 

districtindore 1 बीजेपी के पार्षद ने की इंदौर का नाम बदलने की मांग, ''इंदूर'' रखने का दिया प्रस्ताव

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का नाम बदलने को लेकर नरूका ने बताया कि देड़गे से कहा गया है कि वो अपने दावे के समर्थन में एतिहासिक दस्तावेज पेश करें। इसके बाद ही हम विचार-विमर्श करने के बाद उनके प्रस्ताव पर उचित कदम उठाएंगे कि इंदौर का नाम बदला जाना चाहिए के नहीं। वहीं देड़गे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के कारण इस शहर का नाम इंदूर रखा गया था।

उन्होंने बताया कि अंग्रेजों ने भारतीय संस्कृति को बिगाड़ने के लिए इंदूर को इंदौर नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया, जिसके बाद इंदूर का नाम इंदौर हो गया। बीजेपी के पार्षद देड़वे ने इंदौर के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर पूर्व में होलकर शासकों की राजधानी रहा है और रियासत काल के कई ऐतिहासिक दस्तावेजों में भी इस शहर को इंदूर नाम से ही संबोधित किया गया है।

 

Related posts

भाजपा की सहयोगी पार्टी निषाद ने लगाया पार्टी पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप

Shailendra Singh

रेप जैसी दुर्घटनाओं में अपराधी को फांसी की सजा दिये जाने का प्राविधान किया जायेगा: सीएम रावत

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 86 अंक की बढ़त, निफ्टी 17870 के करीब

Rahul