featured उत्तराखंड देश राज्य

लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास नहीं करते बीजेपी कार्यकर्ता: प्रीतम सिंह

preetam singh

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में सीपीएम कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये हमले को लोकतांत्रिक व्यवस्था के विपरीत बताते हुए हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। कांग्रेस अध्यक्ष्ज्ञ प्रीतम सिंह ने यहां एक जारी बयान में कहा कि लोकतंत्र में धरना-प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताने का सभी को अधिकार है। परन्तु बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जिस प्रकार सीपीएम कार्यालय पर हमला किया गया उसकी हम कड़े शब्दों में भर्तसना करते हैं।

preetam singh
preetam singh

बता दें कि उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का लोकतांत्रित व्यवस्थाओं में विश्वास नहीं है तभी वे इस प्रकार का आचरण करते हैं। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता देश और राज्य की कानून व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहते हैं इस घटना की जितनी भी निन्दा की जाय कम है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में पथराव की इस घटना को अंजाम दिया गया जिसमें सीपीएम के कई नेता एवं कार्यकर्ता लहूलुहान हो गये।

वहीं बीजेपी के सत्ता में आने के बाद उसके कार्यकर्ता कानून व्यवस्था को धता बता रहे हैं तथा विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा नेताओं के इस कृत्य की घोर निन्दा करती है। जिन भाजपा नेताओं ने सीपीएम के कार्यालय एवं कार्यकर्ताओं पर हमला किया उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आने के बाद पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेताओं के इशारे पर कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related posts

उत्तराखंड के आगामी चुनाव में बगैर मुख्यमंत्री चेहरे के जाएगी भाजपा

shipra saxena

यूपी के नए डीजीपी का ऐलान, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंड़ी

Shailendra Singh

मैक्स अस्पताल ने उजाड़ी मां की कोख, अस्पताल पर ताला चाहती है मां

Vijay Shrer