देश

बीजेपी को उम्मीद राष्ट्रपति चुनाव में मिलेंगे 54% वोट, AIADMK देगा समर्थन

पुसरपस बीजेपी को उम्मीद राष्ट्रपति चुनाव में मिलेंगे 54% वोट, AIADMK देगा समर्थन

नई दिल्ली। चुनावी सियासी बिसात में अब विधानसभा चुनाव के बाद अगली जंग राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है। एनडीए को उम्मीद है कि उसके पास भारी जीत हासिल करने के लिए अंकगणित मौजूद है। जिसकी वजह से वो राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीए को इस चुनाव में उम्मीद है कि वो 54 फीसदी वोट हासिल करेगी। बीजेपी को यकीन है कि तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और तमिलनाडु में एआईएडीएमके के वोट उसके उम्मीदवार के खाते में आएंगे। हालिया चुनावों में जीत के बाद अब बीजेपी नेतृत्व चाहता है कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत के साथ देश की सियासत में एक बार फिर अपने वर्चस्व की मुहर लगाए।

पुसरपस बीजेपी को उम्मीद राष्ट्रपति चुनाव में मिलेंगे 54% वोट, AIADMK देगा समर्थन

विपक्षी मिटिंग से होगी एनडीए को फायदा

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए एक बीजेपी नेता का कहना है कि डीएमके के कांग्रेस को समर्थन देने और सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई मीटिंग में शामिल होने के बाद एआईएडीएमके का वोट हमें मिलना तय हो गया है। सोनिया गांधी ने बीते शुक्रवार को राष्ट्रपति चुनाव पर रणनीति को लेकर विपक्षी पार्टियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में आम राय ये बनी कि विपक्ष के उम्मीदवार के ऐलान से पहले एनडीए खेमे के अगले कदम का इंतजार करेगा। हालांकि मीटिंग में कई अहम नेता शामिल नहीं थे जैसे- बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेडी नेता नवीन पटनायक मीटिंग में नहीं थे। बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस की मुहिम दिलचस्प है। भ्रष्टाचार में फंसे लालू प्रसाद और कणिमोझी जैसे नेताओं को छोड़कर शुक्रवार की मीटिंग से विपक्ष को कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

क्या है अंकगणित का लॉजिक

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को खत्म हो रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज में कुल 10,98,882 वोट होते हैं। जीत के लिए कम से कम 5,49,442 वोट जरूरी हैं। एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित इलेक्टोरल कॉलेज में तकरीबन 48.64 फीसदी वोट हैं। बीजेपी 5 लाख 32 हजार 19 मगर इनमें से करीब 20 हजार कीमत के वोट एनडीए की सहयोगी पार्टियों के हैं। योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य और पर्रिकर के इस्तीफे रुकवाकर बीजेपी ने 2100 वोटों की कमी पूरी कर ली है। देश के 29 राज्यों में से बीजेपी 12 पर काबिज है। एनडीएम बीजेपी को मिलाकर 15 राज्यों पर काबिज है।

Related posts

आलोक वर्मा की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन शुरु

mahesh yadav

हाथरस कांडः सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश, हाईकोर्ट की निगरानी में हो सीबीआई जांच

Trinath Mishra

अलविदा 2017- भाजपा की रणनीति से देवभूमि की फिजा में घुला केसरिया रंग

piyush shukla