देश राज्य

बीजेपी ने भेजा इतिहासकार रामचंद्र गुहा को कानूनी नोटिस, गौरी की हत्या में बताया था RSS का हाथ

ramachandra guha

बेंगलुरू। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को संघ परिवार से जोड़ने पर जाने माने इतिहास रामचंद्र गुहा को कानूनी नोटिस भेजा है और बिना किसी शर्त से उनसे मांफी मांगने को कहा कि नोटिस में कहा गया है कि गुहा ने जानबूझ कर इस तरह की टुप्पणी की है इस तरह कि टिप्पणी कर वो आरएसएस और बीजेपी को बदनाम करना चाहते हैं। इसमें गुहा को उद्धृत करते हुए कहा था कि इस बात का पूरा अंदेशा है कि गोरी के हत्यारे भी उसी परिवार से आते हैं जिस परिवार से डाभोलकर, पनसारे और कलबुर्गी के हत्यारे आए थे। फिलहाल इस पर अभी तक गुहा की टिप्पणी नहीं मिल पाई है। बीते पांच सितंबर को गोरी लंकेश का उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ramachandra guha
ramachandra guha

बता दें कि इस नोटिस में गुहा की टिप्पणी को गलत और आधारहीन बताया गया है। कहा गया है कि गुहा के इन आरोपों से आरएसएस और बीजेपी की छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की गई है। इस विवाद के बीच गुहा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि एक किताब या लेख का जवाब दूसरी किताब या लेख ही हो सकते हैं। लेकिन हम अब अटल के भारत में नहीं रह रहे। वहीं उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि आज भारत में स्वतंत्र लेखकों और पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें सताया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। लेकिन, हमें चुप नहीं होना है।

वहीं इससे पहले कर्नाटक के श्रृंगेरी से बीजेपी के एक विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने गौरी लंकेश को लेकर एक विवादित बयान दिया था। चिकमंगलुरु में एक कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश ने अगर आरएसएस के ख़िलाफ़ नहीं लिखा होता तो आज वह ज़िंदा होतीं. बीजेपी विधायक ने कहा कि गौरी लंकेश जिस तरह लिखती थीं, वो बर्दाश्त के बाहर था।

Related posts

मौसम विभाग ने जारी किया 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Ankit Tripathi

करतारपुर साहिब कॉरिडोर, पंजाब के डेरा बाबा नानक के यात्री टर्मिनल परिसर में निर्माण कार्य जोरों पर

bharatkhabar

संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला एक्ट्रेस आर्या बनर्जी का शव, जांच में जुटी पुलिस

Aman Sharma