featured देश राज्य

संघर्षों से भरे जीवन में मोदी बने भारत के प्रधानमंत्री- अमित शाह

bjp president, amit shah, praised pm, modi, book launch, pm modi,india pm

रविवार को पुस्तक विमोचन के लिए खासतौर पर मुंबई आए अमित शाह ने पीएम मोदी की तारीफ की। पीएम मोदी के जीवन पर लिखी गई पुस्तक ‘हमारे नरेंद्र भाई’ के विमोचन के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी कुशल संगठनकर्ता हैं और पीएम ने अजय बीजेपी की नींव डाली जिससे बीजेपी को खास ऊर्जा मिली है। अमित शाह के अनुसार सरकार बनाना से मुश्किल अच्छा कार्यकर्ता बनना है।

bjp president, amit shah, praised pm, modi, book launch, pm modi,india pm
amit shah praised pm modi

पुस्तक विमोचक के दौरान सीएम फडणवीस भी मौजूद रहे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस दौरान लालबाग के राजा के दर्शन कर शाम को चव्हाण प्रतिष्ठान में पुस्तक विमोचन समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद हम सभी ने परिवारवाद, तुष्टीकरण तथा जातिवाद की राजनीति को खत्म होते हुए देखा है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी साल 2001 अक्टूबर में गुजरात के सीएम बने थे, उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत करने का काम वह लंबे वक्त से करते हुए आ रहे हैं।

अमित शाह के अनुसार गुजरात में अजय भाजपा को बनाने वाले पीएम मोदी ही हैं और उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को खत्म करने का काम किया है। पुस्तक में पीएम मोदी के जीवन के संघर्षों के बारे में बताया गया है। पुस्तक में बताया गया है कि किस तरह लोगों ने उन्हें बदनाम करने का काम किया, बाजूद इसके वह इतने अच्छे आदमी और भारत की प्रधानमंत्री बने।

Related posts

राजीव गांधी की हत्यारन ने की खुदखुशी की कोशिश, जानिए सालों बाद क्यों उठाया ये कदम..

Rozy Ali

अब यूपी में डेल्टा प्लस वेरिएंट की जांच होगी तेज, सीएम के निर्देश पर इतने ऑक्सीजन प्लांट की हुई शुरूआत

Shailendra Singh

फतेहपुर में थाना दिवस रहा फीका, इतने कम आए फरियादी

Shailendra Singh