featured देश

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी की संसदीय बैठक खत्म, सांसदों को किया तलब

Untitled 126 राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी की संसदीय बैठक खत्म, सांसदों को किया तलब

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला लेने के लिए भाजपा मुख्यालय पर प्रारम्भ हो गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू, लोक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी आदि भाजपा नेता मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पैर में चोट के चलते बैठक में नहीं पहुंचे है। बैठक में उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन सकती है।

Untitled 126 राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीएम मोदी की संसदीय बैठक खत्म, सांसदों को किया तलब

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी में इस बात को लेकर रजामंदी बनी है कि किसी सक्रिय राजनीतिक हस्ती को ही देश के इस सर्वोच्च पद पर काबिज होना चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों व विधायकों को दिल्ली बुलाया है। भाजपा ने अपने सांसदों और विधायकों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन पर हस्ताक्षर करने के लिए आमंत्रण भेजा है।
रविवार को शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि हमने सहयोगियों और विपक्षी पार्टियों से विस्तृत चर्चा की है। अब संसदीय बोर्ड संभावित नामों पर विचार करेगा और अगले कुछ दिन 23 जून से पहले इसका ऐलान कर दिया जाएगा। अब ये बैठक समाप्त हो गई हैं राष्टपति चुनाव के मद्देनजर ये फैसला अमित शाह और मोदी पर छोड़ दिया गया हैं। करीब एक घण्टे सक चलने वाली बैठक अब समाप्त हो गई हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपने सभी सांसदों को दिल्ली तलब किया है। भाजपा की अगुवाई वाले राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 23 जून को होने की संभावना है। इसलिए पार्टी ने अपने सभी सांसदों को ताकीद की है कि वह अविलंब दिल्ली पहुंचें।
भाजपा से जुड़े वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी सांसदों के साथ ही उत्तर प्रदेश व बिहार के विधायकों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। 23 जून से पहले दो दिन में सभी भाजपा सांसदों व विधायकों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री 24 जून को अमेरिका रवाना होने वाले हैं। इसलिए राजग प्रधानमंत्री के दौरे से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार का नामांकन कराने की पूरी तैयारी में है। इसके लिए भाजपा और सहयोगी दलों की ओर से नामांकन पत्र का सेट भी तैयार किया जा रह है। हालांकि, भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन की ओर से अभी उम्मीदवार तय नहीं हुआ है।

Related posts

Aaj Ka Panchang में जाने शुभ, अशुभ मुहूर्त और राहु की दशा

Aditya Gupta

व्यापारी वर्ग के साथ आने से प्रदेश में पार्टी को मिलेगी मजबूती – छवि यादव

Rahul

मोसुल में बंदी बनाकर रखे गए 39 भारतीयों की होगी वापसी: सुषमा स्वराज

Rani Naqvi