देश

आप से जुड़ेंगी भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद

Poonam azad आप से जुड़ेंगी भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद

नई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता एवं सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद 13 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ेंगी। आप नेता संजय सिंह ने यहां पूनम के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “पूनम आजाद आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर को पार्टी से जुड़ेंगी। पूनम ने 2003 का दिल्ली विधानसभा चुनाव तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था। वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता हैं।

poonam-azad

पूनम ने फिलहाल इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि वह आप से जुड़ने के बाद ही इस पर कुछ बोलेंगी। पूनम के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि वह भाजपा में 20 साल से भी अधिक समय तक सेवा देने के बावजूद पार्टी नेतृत्व द्वारा की जा रही उपेक्षा से आहत थीं। पूनम आजाद के एक निकट सहयोगी ने आईएएनएस से कहा, “पिछले दो विधानसभा चुनावों में उन्हें सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दिया गया, क्योंकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता को उनके परिवार के प्रति कुछ आपत्तियां हैं। यहां तक कि उनके बेटे को भी एमसीडी चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया।”

सूत्र के अनुसार, “अपने सम्मान के लिए अंतत: उन्होंने आप का चयन किया। कीर्ति आजाद बिहार में दरभंगा से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं। उन्हें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भाजपा के वरिष्ठ नेता व मौजूदा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के अध्यक्ष रहते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाए जाने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

 

Related posts

पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी हुई महंगी, जानिए सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंड़रों की कीमतों में कितना हुआ इजाफा

rituraj

भारत को पता है, पाकिस्तान बढ़ा रहा परमाणु हथियार : पर्रिकर

Rahul srivastava

भारत-सिंगापुर की नौसेना के बीच कल से आयोजित होगा संयुक्‍त अभ्यास

mahesh yadav