यूपी

सत्ता में आते ही बीजेपी विधायक की सामने आई दबंगई, फोन पर सीईओ को धमकाया

135 1 सत्ता में आते ही बीजेपी विधायक की सामने आई दबंगई, फोन पर सीईओ को धमकाया

हरदोई। जिस तरह परिवर्तन का राग अलाप कर बहुमत से भी अधिक सीट पाकर भाजपा सत्ता में आयी है और सरकार गठित होने से पहले ही भाजपा विधायको ने दबंगई दिखाना शुरू कर दिया । ऐसे एक भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक का सीओ को धमकी का ऑडियो वायरल हो गया। जिसमे सत्ता का गुरुर नजर आ रहा है।

135 1 सत्ता में आते ही बीजेपी विधायक की सामने आई दबंगई, फोन पर सीईओ को धमकाया

मामला पाली थाना क्षेत्र के खमरिया गांव का है जहाँ 2 सगे भाई शराब पीकर आपस में लड़ गए। उसके बाद एक भाई ने 100 डायल पर शिकायत कर दी। 100 डायल जब मौके पर पहुंची तो उसने दोनों पक्ष को पकड़ लिया और थाने ले गयी। जिसके बाद एक पक्ष को छुड़ाने के लिए भाजपा विधायक ने सीओ शाहाबाद को फोन किया, जिसमे विधायक ने सत्ता परिवर्तन होने की काम न करने पर sc /st act में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दे डाली जिसके बाद विधायक और सीओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया।

इसके बारे में चंद्रप्रकाश ( पुलिस अधीक्षक हरदोई) का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मीडिया से मुलाकात करने पर भाजपा विधायक ने जीत के बाद जिम्म्मेदारी की बात और विकास की बात कही लेकिन ऑडियो में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वो गौर करने की बात है।​

rp ashish singh Hardoi Up सत्ता में आते ही बीजेपी विधायक की सामने आई दबंगई, फोन पर सीईओ को धमकायाआशीष कुमार सिंह

Related posts

भारत के सैन्य बल से कांपते हैं पाक-चीन, योगी ने गुंडों के घरों पर बुल्डोजर चलाया- राजनाथ

Saurabh

UP Election 7th Phase Voting: यूपी की 54 सीटों पर हुआ 56.77% मतदान

Neetu Rajbhar

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा एलान संभव, सीएम योगी श्रमिकों को दे सकते है बड़ी राहत

Shubham Gupta