featured देश राज्य

बीजेपी विधायक बने इंसानियत की मिसाल, घायल को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

bjp mla

फर्रूखाबाद। यूपी के फर्रूखाबाद से बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी इंसानियत की मिसाल बने हैं उन्होंने इंसानियत दिखाते हुए सड़क हादसे में घायल हुए तीन युवकों को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया बल्कि स्ट्रेचर कम पड़ने पर एक युवक को इलाज के लिए अपने कंधे पर उठाकर अस्पताल के एमरजेंसी वॉर्ड तक छोड़कर आए। दरअसल फर्रूखाबाद में नेकपुर दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई। जिसमें तीन युवक घायल हो गए। तभी उसी वक्त वहां से बीजेपी विधायक सुनील दत्त द्विवेदी गिजर रहे थे। उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी को रूकवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में स्ट्रेचर कम थी जिसकी वजह से घायल को अस्पताल ते अंदर ले जाने में देर हो रही थी। तभी बीजेपी विधायक ने बिना वक्त गवाए गायल को अपने कंधे पर उठा लाधा और अस्पताल के एमरजेंसी वॉर्ड तक छोड़कर आए।

 

bjp mla
bjp mla

बता दें कि बीजेपी विधायक के अस्पताल में पहुंचते ही कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। घायलों का फौरन उपचार शुरू किया गया। पिछले महीने यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी कानपुर जाने के दौरान रास्ते में एक कार और टेंपो की टक्कर में घायल हुए 5 लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया था। वह सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए खुद भी गए थे। दिनेश शर्मा ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि लोग घायलों की मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे थे। इस घटना के बाद उन्होंने जनता से अपील भी की कि वे सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का वीडियो बनाने के बजाय उनकी जान बचाएं और तुरंत अस्पताल पहुंचाएं।

वहीं यूपी सरकार का कहना है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश में 5000 हत्याएं हुई हैं, जबकि 19 हजार लोग सड़क हादसों में मारे गए. अगर सड़क हादसों के शिकार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता तो इनमें से कई लोगों की जान बच जाती।

Related posts

केंद्र के अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया के लिए 10 फीसदी बिस्तर आरक्षित

bharatkhabar

दूसरे वनडे में महिला टीम की जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Aditya Mishra

बाबा राम रहीम ने लगाई गुहार, जेल में मिले प्रवचन देने की इजाजत

Breaking News