पंजाब

बीजेपी के लीडरों की गाड़ी ने मोदी का बोर्ड गिराया, सांपला ने उठाया

8 arun बीजेपी के लीडरों की गाड़ी ने मोदी का बोर्ड गिराया, सांपला ने उठाया

अमृतसर। केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर रणजीत एवेन्यू बी-ब्लॉक स्थित ग्राउंड में मोदी फेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन, केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा प्रदेश प्रधान विजय सांपला सहित अन्य नेताओं के वीआईपी काफिले की एक गाड़ी ने एंट्री गेट पर लगे मोदी की तस्वीर वाले बोर्ड को टक्कर मारी जिससे वो बोर्ड जमीन पर गिर गया।

8 arun बीजेपी के लीडरों की गाड़ी ने मोदी का बोर्ड गिराया, सांपला ने उठाया

प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद वापस लौटते हुए सांपला ने नरेन्द्र मोदी का बोर्ड जमीन पर गिरा देखा तो उसे उठाने लगे। उन्हें देखकर बाकी नेता भी बोर्ड उठाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक सांपला बोर्ड को लोहे की रॉड से सपोर्ट देकर खड़ा कर चुके थे। इस दौरान जैन और सांपला ने प्रदर्शनी के आर्गेनाइजर को उपयुक्त जगह का चुनाव न किए जाने पर कहा कि इस जगह पर कोई भी व्यक्ति प्रदर्शनी देखने की लिए नहीं आएगा, कल से प्रदर्शनी किसी दूसरी जगह पर आयोजित की जाएगी। वहीं प्रदर्शनी के आर्गेनाइजर ने कहा कि प्रशासन ने हमें ग्राउंड में बोर्ड और टैंट लगाने के लिए टाइलों पर लोहे के एंगल गाड़ने की परमिशन नहीं दी थी, जिसके कारण बोर्ड गिर गया था। मोदी की प्रदर्शनी लोगों को पंसद नहीं आई

केंद्र सरकार की तीन साल की उपलब्धियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को रणजीत एवेन्यू में आयोजित मोदी फेस्ट प्रदर्शनी गर्मी के कारण फीकी रही। दिनभर लगी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं आया। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने का समय दोपहर 12 बजे रखा गया था, लेकिन वहां पर सिर्फ 30-35 भाजपाई ही पहुंचे। इस कारण प्रोग्राम को शाम पांच बजे तक पोस्टपोन कर दिया गया, लेकिन शाम को नेताओं के साथ वर्करों की गिनती पहले से भी कम दिखाई दी।

Related posts

चुनाव से पहले राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़ा

kumari ashu

AAP के नेता और नेता विपक्ष पर लगा ड्रग्स तस्करों से संबंध रखने का आरोप

piyush shukla

हवस की आग में अपनी ही बेटी से करने लगा पिता बलात्कार

piyush shukla