featured देश राज्य

महिला पुलिस हत्या मामले में बीजेपी नेता का भांजा गिरफ्तार

murder

मुंबई। कलंबोली पुलिस हेडक्वाटर से मिसिंग हुई महिला पुलिस अधिकारी अश्विनी बिद्रे का अपहरण कर हत्या करने के संदेह में ठाणे ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक को गिरफ्तार करने के बाद नवी मुंबई पुलिस ने बीते रविवार को जलगाँव से एक युवक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार युवक बीजेपी के पूर्व मंत्री का भांजा बताया जा रहा है। अप्रैल 2016 में अश्विनी कलंबोली से लापता हो गयी थी। इस मामले में एक वर्ष बाद शुक्रवार को नवी मुंबई पुलिस ने ठाणे ग्रामीण विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक अभय कुरुंदकर को गिरफ्तार किया था।

murder
murder

बता दें कि इसके बाद पुलिस ने जांच कर जलगांव से राजेश पाटिल उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। घटना वाले दिन तीनो का लोकेशन मीरा रोड़ मिला है ।इस दौरान अभय और राजेश के बीच बातचीत हुआ था इसके बाद ही वह मुंबई के तरफ आया। इसके साथ ही इस हत्या मामले में संदेह होने पर पुलिस ने राजू को हिरासत में लेकर पूछ ताछ करने के बाद रविवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। राजू भाजपा के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे का भांजा बताया जा रहा है ।

Related posts

PM Modi On Independence Day: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, कहा- मैं अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा

Rahul

सियासी खींचतान के बीच ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Aman Sharma

AAP में घमासानः अमानतुल्ला को जिम्मेदारी, विश्वास के समर्थकों का घटा कद

kumari ashu