featured देश राज्य

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चाणक्य ने बुलाई बैठक

bjp, high level meeting, gujrat, assembly elections, amit shah, election

गुजरात। साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी की नाक का सवाल बनी हुई है। बीजेपी किसी भी हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। चुनाव के लिए पार्टी में चाणक्य की भूमिका अदा करने वाले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के लिए रणनीति बनाना भी शुरू कर दिया है।

bjp, high level meeting, gujrat, assembly elections, amit shah, election
bjp meeting of assembly election

गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव की रणनीति तय करने के लिए अपने आवास पर बैठक का आयोजन किया है। इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत कलराज मिश्र और जितेंद्र सिंह भी अमित शाह के आवास पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को होने वाली बैठक में यह तय किया जाएगा कि पार्टी को गुजरात विधानसभा में किस तरह अपने आप को सभी से आगे दिखाना है।

देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस ने भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। लेकिन कांग्रेस पार्टी में इन दिनों फूट पड़ी हुई है। अगर गुजरात कांग्रेस की बात की जाए तो पार्टी को बड़े झटके का सामना तब करना पड़ा जब पूर्व मुख्यमंत्री तथा गुजरात में कांग्रेस का बड़ा चेहरा शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी को छोड़ दिया। लेकिन पार्टी में आशा की किरण लेकर अहमद पटेल आगे आए। क्योंकि हाल ही में गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में जहां बीजेपी ने दो सीटों पर अपना कब्जा जमाया तो एक सीट पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई। राज्यसभा चुनाव में अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल को 44 वोट मिले। गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपना दम लगा रही है।

Related posts

शिक्षक दिवस के तौर पर याद किया जाता है पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को

piyush shukla

Yogi Sarkar 2.0: योगी की ताजपोशी पर आज लगेगी मुहर, डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस होगा खत्म

Neetu Rajbhar

पाकिस्तान : इमरान खान के लॉन्ग मार्च में हुई फायरिंग, पैर में लगी गोली

Rahul