यूपी

नोटबंदी में भाजपा ने कार्तकर्ताओं को सौंपी बाइक की चाभी

bjp bike नोटबंदी में भाजपा ने कार्तकर्ताओं को सौंपी बाइक की चाभी

वाराणसी। नोटबंदी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी पर विपक्षी दलों ने शुरू से ही ये आरोप लगाया था कि पार्टी ने बड़े पैमाने पर नोटबंदी के ऐलान के पहले ही भाजपा ने बिहार के कई जिलों मे जमीन की खरीद फरोख्त की है। अब कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश मे मोटरसाइकिल वितरित किया जा रहा है । ताजा मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ा है जहा काशी प्रान्त के विधानसभा क्षेत्रों के लिये लगभग तीन सौ मोटरसाइकिल खरीदने कर वितरित किया जा रहा है।

bjp-bike

आज नदेसर स्थित मिंट हाउस के पास स्थित एक मैदान मे बड़ी संख्या मे टीवीएस मोटरसाइकिलो को रखा गया था । बड़े ही गुपचुप तरीके से वाराणसी और आसपास के विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सुबह से ही उनके पहचान पत्रो के साथ बुलाया गया। जहां कार्यकर्ताओं के पहचान पत्रो की जांच करा के मोटरसाइकिल की चाभिया सौंपी गई । बिना पेट्रोल के दिये गये मोटरसाइकिल को धकेल कर कार्यकर्ता पेट्रोल टंकी तक ले गये जहां से पेट्रोल टंकी से वे अपने अपने निर्धारित क्षेत्रों मे पार्टी के नितियों के प्रचार प्रसार के लिये निकल गये । मोटर साईकिल मिलने के बाद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था जोश से लबरेज कार्यकर्ता भी पार्टी की नितियो का प्रचार करने के लिये व्यग्र दिखे।

ख़ास बात ये है मीडिया कैमरे से छूपा कर वितरित किया जा रहे इस मोटरसाइकल पर जब कैमरे की निगाह पड़ी तो मोटरसाइकल वितरण करने में लगे लोगो ने कैमरे पर हाथ तक लगा दिया ।बहरहाल बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहा हैं । तो वही सड़को पर इस मोटरसाइकल को देख चर्चाएं भी गर्म हो चुकी है। वही अगर विपक्ष की बात की जाए तो कांग्रेस और सपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी भर्ष्टाचार मिटाने का छलावा कर रहे हैं ।कोई कालाधन वाला पकड़ा नही गया हैं। वही बीजेपी अपने काले धन को छुपाने के लिए पुरे देश में जमीन , बाइक इत्यादि खरीद कर अपने कालाधन को सफ़ेद बना रही हैं ।

सौरभ श्रीवास्तव, संवाददाता

Related posts

जानिए, क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

Pradeep Tiwari

पुण्‍यतिथि पर याद किए गए फार्मेसी रत्‍न राम उजागिर पांडेय

Shailendra Singh

मनोज तिवारी का वो शब्द, जिसके लिए सोशल मीडिया पर हो रहे जमकर ट्रोल, जानिए पीछे की पूरी कहानी

Trinath Mishra