featured देश राज्य

अमित शाह के बयान ने उड़ाई पटनायक सरकार की नींद, जाने क्या बोले शाह

bjd, amit shah, political, blue whale, language, demons

भुवनेश्वर। ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्हें जानलेवा ब्लू व्हेल चैलेंज बताया है उन्होंने कहा कि अमित शाह उस ब्लू व्हेल चैलेंज गेम की तरह है जो लोगों को जान लेने पर मजबूर करता है। बीजद महासचिव और पूर्व मंत्री अरूण साहू ने ओडिशा के युवाओं से कहा कि वो अमित शाह से बचकर रहे। क्योंकि वो राजनीति के दूसरे ब्लू व्हेल हैं। जो लोगों को गलत रास्ता बताते हैं अमित शाह असुरों की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं। क्योंकि शाह ने सीएम नवीन पटनायक को फूंका हुआ ट्रांसफार्मर बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में विकास चाहते हो तो बीजद पार्टी को हटाना होगा।

bjd, amit shah, political, blue whale, language, demons
amit shah

बता दें कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीते शुक्रवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पर वार करते हुए कहा था कि नायक जले हुए उस ट्रांसफार्मर की तरह है जिसे उठाकर फेंक देना चाहिए ताकि राज्य का विकास हो सके। वहीं शाह ने बैठक को संबोधित करतो हुए पीएम मोदी को बिजली का कारखाना बताया और कहा कि पीएम मोदी बिजली का कारखाना है लेकिन बिजली पहुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर जैसी की चीजों की जरूरत पड़ती है और पटनायक सरकार एक ऐसा ट्रांसफर्मर है जो जल चुका है और जब ट्रांसफार्मर फूंक जाता है तो उसे बदल दिया जाता है।

वहीं अमित शाह ने कहा कि आगे में आप लोगों से कहना चाहता हूं कि यहां का ट्रांसफार्मर उखाड़ फेंकिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि यहां का विकास सिर्फ पटनायक सरकार ही कर सकती है। बीजेपी भी यहां अच्छा विकास करेगी। वहीं शाह के इस बयान से नवीन पटनायक की नींद उड़ गई है। उन्हें रात में भी कमल ही दिखाई देता है। ओडिया बोलने में कथित अक्षमता को लेकर भी शाह ने पटनायक पर कटाक्ष किया।

Related posts

Bihar Coronavirus: बिहार में मिले 17 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट 98.50

Rahul

चाहे जितना अपमान कर लो, हमने भी बहुत काम किया : शिवपाल

bharatkhabar

वाराणसीः अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों पर बोले राजभर, कहा- वहां लात खाने क्यों गए?

Shailendra Singh