हेल्थ

सिरदर्द और मुंह के छालों से मुक्ति दिला सकता है करेले का रस

karela juse सिरदर्द और मुंह के छालों से मुक्ति दिला सकता है करेले का रस

नई दिल्ली। आमतौर पर लोग करेला खाना या करेले का जूस पीना पसंद नहीं करते क्योंकि इसका टेस्ट काफी कड़वा होता है। लेकिन यह तो हम सब ही जानते है की करेला शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। करेले से शरीर के बहुत से रोग दूर होते है। लेकिन आज हम आपको करेले के रस के उन फायदों के बारे में बताएगें जिनसे आप सिरदर्द और मुंह के छालों जैसी समस्याओं से निजात पा सकेंगे।

karela juse सिरदर्द और मुंह के छालों से मुक्ति दिला सकता है करेले का रस

सिरदर्द होने पर ऐसे इस्तेमाल करें करेला

अगर आपके सर में बहुत तेज दर्द हो रहा हो या फिर कई दिनों से आपको सिरदर्द परेशान कर रहा हो तो ऐसे में आप करेले की पत्तियों को पीस कर माथे पर लगाएं इससे आपका सिरदर्द जल्दी ठीक हो जाएगा।

मुंह के छालों पर भी है असरदार

कई बार मुंह के छालों को ठीक करने के लिए लोग उल्टे-सीधे तरीके आजमाते है और इसका नतीजा यह होता है की मुंह के छालें ठीक होने की बजाए बढ़ जाते है। लेकिन हम आपको आज ऐसा तरीका बताएगें जिससे आपके छालें जरुर ठीक हो जाएगें। इसके लिए आप करेले का इस्तेमाल करें। आप करेले का रस निकाल लें और इसे मुलतानी मिट्टी के साथ मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें।

इस पेस्ट को अपने मुंह के छालों पर लगा कर छोड़ दें और लार बाहर निकलनें दें।

अगर आपके पास मुलतानी मिट्टी ना हो तो आप केवल करेले के रस से भी ऐसा कर सकते है।

Related posts

मानसिक स्वास्थ्य हासिल करें और आत्महत्या रोकने के लिए समाज में फैलायें सकारात्मकता

Trinath Mishra

शारीरिक सम्बंध के दौरान क्या हो सकता है कोरोना? जानें पूरा सच

Trinath Mishra

क्यों नहीं दिखाई जा रहे ओमिक्रॉन के सही आंकड़े ?, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

Rahul