खेल

बर्थडे स्पेशल : जाने भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली से जुड़े रोचक तथ्य

virat kohli2 1 बर्थडे स्पेशल : जाने भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली से जुड़े रोचक तथ्य

नई दिल्ली। अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से मैदान पर विरोधी टीम के छक्के छुड़ाने वाले विराट कोहली आज 28 साल के हो गए हैं। विराट का जन्म दिल्ली में सन 1988 में हुआ था। कोहली ने अपनी स्कूलिंग विशाल भारती स्कूल से की है। उनके पिता प्रेमजी पेशे से एक वकील थे जिनका निधन साल 2006 में हो गया था। कोहली ने बल्लेबाजी में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

kohli

करियर की शुरूआत :-

दुनिया भर में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विराट ने अपने करियर की शुरूआत 2006 में रणजी ट्राफी मैच से की थी। कोहली अपने पिता के निधन होने वाले दिन इस मैच को खेलने आए। खेल के प्रति उनके इस समर्पण ने सबके सामने एक बेंचमार्क सेट कर दिया था। बल्लेबाजी के साथ विराट मैदान पर अच्छी फीलडिंग के लिए भी फेमस हैं।

निजी जीवन :-

कोहली ने अब तक 176 वनडे मैच में 7,570 रन बनाए हैं। मैदान पर अपने दमदार प्रदर्शन के अलावा कोहली एड वर्ड में भी काफी एक्टिव हैं। प्रशंसकों के बीच मशहूर कोहली कई जाने माने ब्रान्ड के ब्रान्ड अंबैस्डर भी हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ विराट अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रिश्तों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

Related posts

IPL 2023 MI vs KKR: जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच

Rahul

फीफा वर्ल्ड कप : 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैंपियन

Rahul

विंबलडन: क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सानिया, बोपन्ना हारे

bharatkhabar