खेल

बीकानेर की बेटी ने निशाने बाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य

gun बीकानेर की बेटी ने निशाने बाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य

बीकानेर। पुणे में चल रही 60वीं राष्ट्रीय निशाने बाजी प्रतियोगिता में 10 मी एयर पिस्टल महिला जूनियर वर्ग मे टीम स्पर्धा में राजस्थान टीम ने कांस्य पदक जीता। सोफिया स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा ने पिस्टल की व्यक्तिगत स्पर्धा में 359 अंक बना कर अलवर की यशा सिंह और जयपुर की अनुष्का भरद्वाज के साथ मिलकर 1107 अंक अर्जित किये। स्पर्धा का स्वर्ण पदक पंजाब और रजत पदक हरियाणा के खिलाडियों ने जीता।

gun

पूना से राजस्थान टीम प्रबंधक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि एयर पिस्टल महिला स्पर्धा में राजस्थान की महिला निशानेबाज़ों ने एक स्वर्ण, 2 रजत और 2 काँस्य पदक समेत कुल 5 पदक जीते है। पुरूषों की पिस्टल स्पर्धा में बीकानेर के हेमेंद्र सिंह कुशवाह का मैच 25 तारीख को होगा।

Related posts

विशाखापट्नम टेस्ट : भारत जीत से 8 विकेट दूर, इंग्लैंड (87/2)

Rahul srivastava

Under-19 Asia Cup: भारत 8वीं बार बना चैंपियन, 9 विकेट से श्रीलंका को दी मात

Saurabh

मैच जीतने के बाद बोले कप्तान कोहली, खलील और रायुडू ने दूर की परेशानी

mahesh yadav