बिहार

बिहार टॉपर्स घोटाले में आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज होंगे

bihar topper 2 बिहार टॉपर्स घोटाले में आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज होंगे

पटना | बिहार के बहुचर्चित टॉपर्स घोटाला मामले में अब आरोपियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस कड़ी में पुलिस ने बुधवार को बैंकों के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को आरोपियों के खाते फ्रीज करने का अनुरोध किया है। पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बिहार टॉपर घोटाले की जांच के लिए बने विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बैंकों के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र लिखकर टॉपर घोटाले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के बैंक खाते फ्रीज करने का अनुरोध किया है।bihar topper

 

 

इस मामले में अबतक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह, उनकी पत्नी उषा सिन्हा, समिति के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा, बच्चा राय सहित 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विशेष जांच दल ने फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अदालत से वारंट जारी करने का अनुरोध भी किया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में टॉपर घोटाले का मामला सामने आने के बाद बिहार सरकार ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है। समिति के कई गिरफ्तार अधिकारी व कर्मचारी सरकारी गवाह बन गए हैं।
(आईएएनएस)

Related posts

बिहार में माफियाओं का शराब सप्लाई का आइडिया फेल, ड्राईवर व हैल्पर गिरफ्तार

rituraj

ममता बनर्जी बिहार में करेंगी नोटबंदी के विरोध में प्रदर्शन

Anuradha Singh

आरक्षण के समर्थन में नीतीश का बयान बोले, हम हर कुर्बानी देने के लिए तैयार

mahesh yadav